7 months ago

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 17वें मुकाबले में अपने गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 201 रन बनाए थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में जोस बटलर और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने इंग्लैंड को बेहतर शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड मैच में पिछड़ गई और 36 रनों से हर गई. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन जोट बटलर ने बनाए, जिन्होंने 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था, जबकि दूसरे में उसे हार मिली है. इंग्लैंड लीग स्टेज में अब दो मैच और खेलेगी और ऐसी स्थिति में इग्लैंड अधिकमत 5 अंकों तक पहुंच पाएगी. अफगानिस्ता और ऑस्ट्रेलिया के चरा-चार अंक हैं और अगर यह दोनों अपने बाकी बचे दो मैचों में से कम से कम एक में भी जीत हासिल करने में सफल होती हैं तो इंग्लैंड सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाएगी.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है. डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया मौजूदा विश्व कप में 200 से अधिक का स्कोर करने वाली पहली टीम बनी है. बता दें, डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई थी. इसके बाद मिचेल मार्श और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. अंत में स्टोइनिस ने आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ने 200 का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड ने खिलाफ बारबाडोस के ब्रिजटाउन केंसिंग्टन ओवल में हो रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत की थी और वह मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था, ऐसे में इंग्लैंड को सुपर-8 की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरुरी है. बता दें, इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. बात अगर आंकड़ों की करें को इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11-10 का रिकॉर्ड है. टी20 विश्व कप में इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा भारी है और टीम ने तीन में से दो मैच जीते हैं.

T20 World Cup 2024 : AUS vs ENG Straight From Kensington Oval, Bridgetown, Barbados

Jun 09, 2024 02:38 (IST)

AUS vs ENG live Score:

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बड़े ही आसानी से हराया...ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों से मुकाबला अपने नाम किया...इंग्लैंड 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई और मैच हार गई...इस हार के साथ ही इंग्लैंड के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि अब वह केवल अधिकतम 5 अंकों तक पहुंच पाएगी क्योंकि उसका पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था...इंग्लैंड को शुरुआत अच्छी मिली थी, लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा पाई...एक बार जब सॉल्ट और बटलर आउट हुए तो वहां से इंग्लैंड की पारी संभल नहीं पाई और टीम रन चेज में पिछड़ गई...ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई...उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में केवल 28 रन दिए और दो अहम विकेट हासिल किया...

Jun 09, 2024 02:33 (IST)

AUS vs ENG T20 live:

बीते 18 गेंदों में कोई बाउंड्री नहीं आई है और मैच लगातार इंग्लैंड के हाथों से फिसलता हुआ जा रहा है...जोश हेजलवुर और पैट कमिंस अपना पूरा अनुभव दिखा रहे हैं...कमिंस ने इस दौराम मोईन अली को चलता कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया...इंग्लैंड मुश्किल में है...
17.0 ओवर: इंग्लैंड 136/5 Liam Livingstone 3(5) Harry Brook 6(8)

Jun 09, 2024 02:30 (IST)

AUS vs ENG T20 live:

जोस बटलर के आउट होने के बाद स्टोइनिस के विल जैक्स को चलता कर इंग्लैंड पर दवाब बनाया...इसके बाद मैक्सवेल और एमड जम्पा ने रनों की गति पर लगाम लगाई थी...लेकिन मोईन अली ने 14वें ओवरों में तीन छक्के जड़े और कुल 20 रन बटोर कर दवाब को कम किया...इंग्लैंड रन चेज में पिछड़ रही है और जरुरी रन रेट लगातार बढ़ रहा है...इंग्लैंड को मैच में बने रहने के लिए कम से कम दो बड़े ओवरों की जरुरत है...
15.0 ओवर: इंग्लैंड 124/4 Moeen Ali 23(11) Jonny Bairstow 7(12)

Jun 09, 2024 02:24 (IST)

AUS vs ENG live Score:

10 ओवरों खेल पूरा हुआ...इंग्लैंड जीत से अभी भी 109 रन दूर है...एडम जम्पा ने इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है...एडम जम्पा पावरप्ले के बाद अटैक पर आए थे और उन्होंने आते ही ऑस्ट्रेलिया को फिलिप सॉल्ट का विकेट दिलाया...सॉल्ट 23 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए....जम्पा ने इसके बाद अपने अगले ओवर में बटलर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई...बटलर 28 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए...इंग्लैंड को अगर यह मैच जीतना है तो उसे बटलर और सॉल्ट द्वारा दिलाई गई शुरुआत के मोमेंटम को बनाए रखना होगा...
10.0 ओवर: इंग्लैंड 93/2

Jun 09, 2024 02:11 (IST)

AUS vs ENG live Score:

बैटिंग पावरप्ले पूरा हुआ और इंग्लैंड को जोस बटलर और फिलिप सॉल्ट की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई हैं. इंग्लैंड ने पहले पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया है और टीम ने 54 रन जोड़े हैं...सॉल्ट ने कुछ बड़े शॉट लगाए हैं...इंग्लैंड को जीत के लिए 202 रन बनाने हैं और इसके लिए जरुरी है कि यह जोड़ी ऐसे ही बल्लेबाजी करती रहे...
6.0 ओवर: इंग्लैंड 54/0 Jos Buttler 21(17) Philip Salt 29(19)

Jun 09, 2024 00:19 (IST)

AUS vs ENG Live:

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया...क्रिस जॉर्डन के आखिरी ओवर में की लास्ट तीन गेंदों पर दो विकेट आए...इंग्लैंड को सुपर-8 की रेस में बने रहने के लिए 209 रन बनाने होंगे...

20.0 ओवर:ऑस्ट्रेलिया 201/7

Advertisement
Jun 09, 2024 00:15 (IST)

T20 World Cup 2024 Live:

मैथ्यू वेड ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर सिंगल लिया और इसकी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 200 का आंकड़ा छुआ...ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप 2024 में 200 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी है... ब्रिजटाउन में 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी टीम द्वारा 200+ स्कोर करने का केवल तीसरा मौका है...पिछले दो मौके 2022 में आए थे, जब वेस्टइंडीज से मिले 225 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 204 रन बनाए थे...

Jun 09, 2024 00:13 (IST)

AUS vs ENG live Score:

आखिरी की 6 गेंद बची हैं और ऑस्ट्रेलिया को 200 पार के स्कोर के लिए सिर्फ सात रन चाहिए...क्या ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप 2024 में 200 से अधिक का स्कोर करने वाली पहली टीम बन पाएगी...मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं...उन्हें मैथ्यू वेड का साथ मिल रहा है...आखिरी ओवर फेंकने क्रिस जॉर्डन आएंगे...
19.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 193/5

Advertisement
Jun 09, 2024 00:08 (IST)

AUS vs ENG live Score:

टिम डेविड आउट...क्रिस जॉर्डन की गेंद पर लिविंगस्टोन ने पकड़ा कैच...एक लेंथ डिलीवरी थी..टिम डेविड ने इस पर पुल शॉट खेलना चाहा लेकिन डीप एक्स्ट्रा कवर को पार नहीं कर सके...लिविंगस्टोन का आसान कैच...टिम डेविड 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए...ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन
16.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 168/5

Jun 09, 2024 00:03 (IST)

AUS vs ENG live Score:

ऑस्ट्रेलिया क्या टी20 विश्व कप 2024 का पहला 200 पार का स्कोर बनाएगी...यह देखना दिलचस्प होगा...आखिरी के चार ओवर बचे हैं...क्रीज पर टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी है...इन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने की होगी...
16.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 160/4

Advertisement
Jun 08, 2024 23:59 (IST)

AUS vs ENG T20 live:

मैक्सवेल भी लौटे...फिलिप सॉल्ट ने कैच पकड़ा...एक बार फिर दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौटे...आदिल राशिद ने मैक्सवेल का शिकार किया...ऑफ के बाहर एक फ्लैट लेंथ डिलीवरी थी...मैक्सवेल पुल के लिए गए, लेकिन उन्हें ऊंचाई नहीं मिली और डीप मिड-विकेट पर लपके गए... मैक्सवेल ने 25 गेंदों में बनाए 28 रन...उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया...
14.2 ओवर: 141/4

Jun 08, 2024 23:55 (IST)

AUS vs ENG live Score:

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका...मिचेल मार्श आउट.. मार्श स्टंप हुए...लिविंगस्टोन ने उन्हें अपना शिकार बनाया... मिचेल मार्श को अच्छी डिलीवरी मिली... लेग-स्टंप के बाहर बॉल थी...अच्छी तरह उछली... मार्श समय पर अपना पिछला पैर वापस नहीं ला पाए....साझेदारी टूट गई है... लिविंगस्टोन 25 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए...
13.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 139/3

Advertisement
Jun 08, 2024 23:51 (IST)

T20 World Cup 2024 Live:

क्रिस जोर्डन के इस ओवर में मैक्सवेल का प्रहार...मैक्सवेल ने इस ओवर में दो चौके और एक छक्के के दम पर 17 रन बटोरे हैं...ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा ओवर...मैक्सवेल और मिचेल मार्श की जोड़ी गियर बदल रही है...क्या आज टी20 विश्व कप 2024 का पहला 200 पार का स्कोर होगा...
13.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 136/2 Mitchell Marsh 34(23) Glenn Maxwell 26(21)

Jun 08, 2024 23:47 (IST)

AUS vs ENG live Score:

शुरुआती 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 100 का स्कोर पार किया...वॉर्नर और हेड के आउट होने के बाद रनों की गति में कुछ कमी जरुर आई है...हालांकि, क्रीज पर मौजूद ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श के लिए स्टेज सेट है...ऑस्ट्रेलिया की कोशिश यहां से 200 से अधिक के स्कोर पर होगी...वहीं बारिश अभी तक नहीं आई है और आसमान साफ नजर आ रहा है...दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके हैं और आने वाले कुछ ओवरों में या तो विकेट आएगा या बाउंड्री की बरसात होगी...
10.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 102/2. Mitchell Marsh 18(15) Glenn Maxwell 10(11)

Jun 08, 2024 23:02 (IST)

T20 World Cup 2024 Live: ट्रेविस हेड बोल्ड

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका...जोफ्रा ऑर्चर ने ट्रेविस हेड को बोल्ड किया...ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाए...स्लो गेंद थी...ऑर्चर ने अपनी उंगली घुमाई...हेड पीछे हट गए थे और ऑफ-साइड पर शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गति से मात खा गए और कट नहीं खेल पाए..गेंद मिडिल-स्टंप से जा टकराई...ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए...
5.4 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 72/2

Jun 08, 2024 23:00 (IST)

AUS vs ENG live Score: वॉर्नर आउट

मोईन अली ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई...उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर का शिकार किया है...इंग्लैंड को इस विकेट की सख्त जरुरत थी...मोईन अली ने गेंद की लेंथ खींची...वार्नर कट करने के लिए  पीछे हटे...लेकिन उन्हें इंतजार करना पड़ा...वॉर्नर ने जोर से कट करना चाहा और गेंद अंदर घुस गई और मध्य-स्टंप से टकराई ...वॉर्नर 16 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों के दम पर 39 रन बनाकर आउट हुए.
4.6 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 70/1

Jun 08, 2024 22:55 (IST)

AUS vs ENG T20 live: ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया को इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं होगी...इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और शायद यही बात ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के दिमाग में हैं...चार ओवरों का खेल हुआ है और ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन पूरे कर लिए हैं...मार्क वुड के आखिरी ओवर में डेविड वॉर्नर ने तीन छक्के और एक चौका समेत कुल 22 रन बटोरे हैं...डेविड वॉर्नर बिल्कुल भी रहम के मुड में दिखाई नहीं दे रहे हैं...उन्हें ट्रेविस हेड का भी साथ मिल रहा है...
4.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 55/0 David Warner 35(13) Travis Head 19(11)

Jun 08, 2024 22:41 (IST)

T20 World Cup 2024 Live:

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू...डेविड वॉर्नर-ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी क्रीज पर...

Jun 08, 2024 22:40 (IST)

T20 World Cup 2024 Live:

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...इंग्लैंड इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है...


ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिलिप साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

Jun 08, 2024 22:39 (IST)

AUS vs ENG live Score:

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज ग्रुप बी के मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से है...इंग्लैंड के सुपर-8 चरण में बने रहने के लिए यह मुकाबला काफी अहम है....

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की PM Modi को चिट्ठी, जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी
Topics mentioned in this article