AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 265 रनों पर की डिक्लेयर, इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 388 रन

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिडनी टेस्ट जीतने के लिए 388 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 265/6 रनों पर की डिक्लेयर
उस्मान ख्वाजा ने फिर जड़ा शतक
कैमरून ग्रीन ने भी लगाए अर्धशतक
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' का चौथा टेस्ट मुकाबला सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 388 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है. 

इससे पहले आज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी भी 265/6 रनों पर घोषित कर दी. टीम के लिए पहली पारी में 137 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले 35 वर्षीय बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने दूसरी पारी में भी नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 206 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंदों का सामना किया. ख्वाजा के बल्ले से इस खूबसूरत पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के निकले. 

स्पिन फेंकते-फेंकते रूट ने फेंकी तेज तर्रार शार्ट पिच गेंद, बल्लेबाज ने मुश्किल से बचाया अपना सिर, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा के अलावा 22 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया. 

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मार्कस हैरिस ने 61 गेंद में तीन चौके की मदद से 27, डेविड वॉर्नर ने 18 गेंद में तीन, मार्नस लाबुशेन ने 42 गेंद में एक चौका की मदद से 29 और उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने 31 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 23 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी दूसरी पारी में बिना खाता आउट हुए.

खड़े खड़े अनोखे अंदाज में स्मिथ ने कराई गेंद को हवाई यात्रा, देखें Video

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक लीच ने सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उन्होंने हैरिस, स्मिथ, ग्रीन और कैरी को शिकार बनाया. इसके अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो सफलता प्राप्त की. वुड ने वॉर्नर और लाबुशेन का विकेट चटकाया. 

Advertisement

बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 416 रन बनाने में कामयाब रही थी. वहीं मेहमान टीम इंग्लैंड 294 रन बनाने में कामयाब रही. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 122 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. 

टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्‍ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्‍या है पूरा विवाद 

. ​

Featured Video Of The Day
News Reels: Operation Sindoor- PM Modi की अगुवाई में आज CCS की अहम बैठक |Adampur Airbase|Indian Army