ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 461वें खिलाड़ी बनें एलेक्स कैरी, कमिंस के नाम भी जुड़ा खास कीर्तिमान

ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान में उतरते ही एलेक्स कैरी और पैट कमिंस ने क्रमशः एक-एक खास उपलब्धी दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 'द एशेज' के 2021-22 संस्करण की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान (द गाबा) में खेला जा रहा है. 'द एशेज' के पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. गाबा टेस्ट के लिए जहां कप्तान जो रूट ने अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में 30 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी (Alex Carey) को डेब्यू करने का मौका मिला है. 

ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध मैदान 'द गाबा' में उतरते ही एलेक्स कैरी के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल उनसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 460 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में शिरकत की थी, लेकिन गाबा में उतरते ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 461वें खिलाड़ी बन गए हैं. कैरी से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 460वें खिलाड़ी के रूप में 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज विल पुकोस्की ने डेब्यू किया था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले उपकप्तान की स्थिति को लेकर अनिश्चितता: सूत्र

इसके अलावा गाबा टेस्ट में मैदान में उतरते ही नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के नाम भी एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल वह मैदान में उतरते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले 47वें कप्तान बन गए हैं. कमिंस से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई 37 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) किया करते थे. 

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

Featured Video Of The Day
Aligarh Muslim University पर Supreme Court के फैसले को समझें आसान भाषा में | AMU | NDTV India