World Cup 2023 में जिसने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) मुकबला लाइव नहीं देखा, समझो उसने कुछ भी नहीं देखा! मैदान पर ऐसी सुनामी आई, जिसमें अफगानिस्तान का तंबू तहस-नहस हो गया, तो करोड़ों फैंस इसमें बस बह कर रह गए. और निश्चित तौर पर अगर ऐसी "मैक्सवेल सुनामी" का नाम दे दें, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. मैक्सवेल (नाबाद 201 रन, 128 गेंद, 21 चौके, 10 छक्के) ऐसे टूट कर अफगानियों पर बरसे कि बड़े से बड़े रिकॉर्ड उनकी पारी में दफन हो गए. अगर विश्व कप (World Cup History) के इतिहास की बात करें, तो कपिल देव द्वारा साल 1983 में जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी के अक्सर चर्चे होते हैं, लेकिन इसका वीडियो उपलब्ध नहीं है क्योंकि किसी वजह से इस मैच का सीधा प्रसारण नहीं हुआ.
बन गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
मैक्सवेल द्वारा खेली गई नाबाद 201 रन की पारी विश्व कप इतिहास का पहला दोहरा शतक रहा. इससे पहले दो दोहरे शतक और बने हैं, लेकिन यह विश्व कप के इतर मैचों में बने हैं. लेकिन इससे अलग जिस अंदाज में और जिस हालात में मैक्सवेल ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा, लगता नहीं कि कभी भी कोई बल्लेबाज ऐसी सुनामी ला भी पाएगा.
इस बड़े पहलू ने चार चांद लगा दिए दोहरे शतक में
वास्तव में मैक्सवेल का यह करिश्मा ऐसा रहा, जिसकी कोई रिकॉर्ड कैटेगिरी भी नहीं है. कहीं इस बात का जिक्र नहीं होता कि ऐसी विकट स्थिति और मुश्किल हालात में कब किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए. जब मैक्सवेल 126 रन पर थे, तो उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, वह दौड़ नहीं पा रहे थे..अगर दौड़ रहे थे, तो गिरते-पड़ते और लड़खड़ाते हुए. लेकिन मैक्सवेल ने इस विकट हालात में 35 गेंदों पर नाबाद आतिशी 75 रन बनाए. और इसी पहलू का कोई रिकॉर्ड या कैटेगिरी नहीं होती कि "ऐसी स्थिति" के साथ कब किस बल्लेबाज ऐसे हालात (7 विकेट गिरने के बाद) में ऐसे 75 रन बनाते हुए दोहरा शतक पूरा किया. और इसमें कई छक्के ऐसे थे, जिनकी मिसाल दी जाएगी, लेकिन अफगानिस्तानी इस "एक टांग" के हालात को भी नहीं भुना सके.
दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक
मैक्सवेल की यह पारी जहां वनडे इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक रहा, तो विश्व कप इतिहास का इकलौता दोहरा और सबसे तेज शतक भी बन गया. मैक्सी से पहले इशान किशन ने 126 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था, तो अब मैक्सवेल ने सिर्फ 128 गेंदों पर कारनामा कर दिखाया. 138 गेंदों पर कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज क्रिस गेल हैं.