AUS vs AFG: दर्द से छटपटाते ग्लेन मैक्सवेल को 'रनर' क्यों नहीं मिला, जानिए डिटेल्स

Why is Glenn Maxwell not allowed a runner, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने एक ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मैक्सवेल ने 128 गेंद पर 201 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Why is Glenn Maxwell not allowed a runner, क्यों नहीं मिला मैक्सवेल को रनर

Why is Glenn Maxwell not allowed a runner:  ग्लेन मैक्सवेल ने  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक ऐसा कमाल किया जिसकी कल्पना किसी ने नहीं थी. मैक्सवेल ने 128 गेंद में 201 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी, मैक्सवेल ने अपनी 201 रनों की परी में 21 चौके और 10 छक्के लगाए. बता दें कि इस अहम मैच में मैक्सवेल ने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी. मैक्सवेल की यह पारी बेहद ही खास थी. दरअसल, जब मैक्सवेल 150 रन के करीब थे तो उस दौरान उनके पैर में ऐंठन शुरू हो गई, कई बार टीम के फिजियों मैदान पर आकर मैक्सवेल का उपचार करते दिखे, लेकिन हर बार दर्द को सहते हुए मैक्सवेल ने अपनी पारी को बढ़ाए रखा. जब मैक्सवेल दर्द के छटपटा रहे थे तो सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर उन्हें रनर क्यों नहीं मिला.

Advertisement

क्यों नहीं मिला मैक्सवेल को रनर  
दरअसल, आईसीसी की कार्यकारी समिति ने 2011 में वनडे मैचों में घायल बल्लेबाजों के लिए रनर को हटाने का फैसला किया था. यह निर्णय उन सिफ़ारिशों का एक हिस्सा था जो यह समझाते समय की गई थी कि खेल के समय में ज्यादा  रुकावटें आती है और तय समय पर मैच खत्म नहीं हो पाता है. (MCC) ने तब अपने नियम में यह बताया था कि क्रिकेट के नियम नहीं बदले हैं, लेकिन यह सिर्फ इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए खेल की स्थितियों में बदलाव करने के लिए ऐसा फैसला किया गया है. इसलिए घायल बल्लेबाज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में रनर को नहीं भेजा जाएगा.

Advertisement

Advertisement

यदि बल्लेबाज को ज्यादा मुश्किल है तो उस बल्लेबाज को वापस ड्रेसिंग रूम में जाकर इसका इलाज करना होगा और फिर बाद में वह बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आ सकता है. इसका मतलब यह है कि अब यदि कोई बैटर, चोटिल होने के कारण दौड़ नहीं पा रहा तो उसे रिटायर्ट हर्ट होना पड़ेगा.

Advertisement

बता दें कि इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मैच हारने के कगार पर थी. लेकिन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने ऐतिहासिक साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 291 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैक्सवेल को उनकी ऐतिहासिक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया .

Featured Video Of The Day
Birsa Munda Jayanti पर गृहमंत्री Amit Shah ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति का किया अनावरण