KL Rahul के Birthday पर अथिया शेट्टी बोलीं- आपके साथ कहीं भी, तो क्रिकेटर बोला 'Love You..'

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं. अपने 30वें बर्थडे पर राहुल की दोस्त अथिया शेट्टी ने बर्थडे विश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं. अपने 30वें बर्थडे पर राहुल की दोस्त अथिया शेट्टी ने बर्थडे विश किया है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर की है जिसमें वो राहुल के साथ दिख रहीं थी. केएल राहुल के साथ खास तस्वीर शेयर कर राहुल ने लिखा, 'आपके साथ कहीं भी, जन्मदिन मुबारक हो.' इस कैप्शन के साथ अथिया ने दिल की इमोजी भी शेयर की है. वहीं, अथिया के इस प्यारे मैसेज का जवाब भी क्रिकेटर ने दिया है. दोस्त की तस्वीर पर केएल राहुल ने लव यू लिखकर कमेंट किया है. सोशल मीडिया पर राहुल और अथिया की यह प्यारी तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement

राहुल ने अबतक 6 मैच में 235 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वे दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर जोस बटलर हैं जिन्होंने 5 मैच में 272 रन बना लिए हैं. अबतक इस सीजन में दो शतक निकले हैं जिसमें एक शतक राहुल और एक शतक बटलर के बल्ले से निकले हैं. 

Advertisement

बता दें कि राहुल ने जब शतक जमाया था तो अपने कान बंद करके इसका जश्न मनाया था. दरअसल राहुल ने ऐसा कर आलोचकों को करारा जवाब देने का काम किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: Pappu Yadav ने बुलाया 'बिहार बंद' Owaisi और Chandrashekhar Azad का भी समर्थन
Topics mentioned in this article