"इस मोमेंट पर वो यह रोल..." गावस्कर का बड़ा बयान, इस गेंदबाज को बताया 'अगला सुनील नरेन'

Rohan Gavaskar on Varun Chakaravarthy: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया. कोलकाता की जीत में वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने अहम भूमिका निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Narine: गावस्कर ने बताया KKR में सुनील नरेन की भूमिका निभा रहा यह बॉलर

Rohan Gavaskar on Varun Chakaravarthy: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया. कोलकाता की जीत में वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने अहम भूमिका निभाई. वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 3 विकेट झटके. जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 22 रन देते हुए 3 विकेट झटके. वहीं सुनील नरेन, जो कोलकाता के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, वो इस मैच में सिर्फ एक विकेट लेने में सफल हो पाए. नरेन बीते कुछ मैचों में अपनी गेंदबाजी में वो छाप नहीं छोड़ पाए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

वहीं कोलकाता की जीत के बाद रोहन गावस्कर ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती अब कोलकाता के लिए वो भूमिका निभा रहे हैं, जो पहले सुनील नरेन निभा रहे थे. जब रोहन गावस्कर ने पूछा गया कि कोलकाता के लिए सुनील गावस्कर क्या करते हैं, इसका जवाब देते हुए रोहन गावस्कर ने कहा,"सुनील नारायण की जो भूमिका सालों से थी, अब वरुण उस भूमिका में है. इससे कोलकाता नाइट राइडर्स और टी20 क्रिकेट में सुनील नारायण का प्रभाव कम नहीं हुआ है, लेकिन इस समय वरुण वह भूमिका निभा रहे हैं."

रोहन गावस्कर ने आगे कहा,"अगर आपको पावरप्ले में विकेट लेने की जरूरत है तो आपको वरुण को गेंद देनी होगी. बीच के ओवरों में रन बनाने से रोकने के लिए आपको वरुण को गेंद देनी होगी. सुनील इतने सालों से आपके पसंदीदा गेंदबाज हैं, लेकिन अब वरुण आपके पसंदीदा गेंदबाज हैं."

Advertisement

ऐसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2025 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइर्डस (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 80 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स पर केकेआर की यह लगातार पांचवीं जीत है. पिछले सीजन (2024) के फाइनल मुकाबले में भी केकेआर के हाथों सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स का प्रदर्शन केकेआर के सामने फीका ही रहा है.

Advertisement

गुरुवार को ईडन गार्डन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का साधारण सा प्रदर्शन इसका सटीक उदाहरण है. केकेआर ने हैदराबाद के सामने 80 रन की जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. आईपीएल के इतिहास में केकेआर दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार पांचवीं जीत हासिल की है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2020-23 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार पांच जीत हासिल की थी. केकेआर ने 2023-25 के दौरान लगातार पांच जीत हासिल की है. 2018 में सीएसके ने हैदराबाद को चार बार लगातार हराया था. वहीं, 2020-21 के दौरान केकेआर ने हैदराबाद पर लगातार चार बार जीत दर्ज की थी.

Advertisement

यह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में केकेआर की 20वीं जीत थी. इसके साथ ही नाइट राइडर्स आईपीएल के इतिहास में पहली ऐसी टीम भी बन गए हैं जिन्होंने विपक्षी तीन टीमों को 20 या उससे अधिक बार हराया है. केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद को 20 बार हराया है. वहीं, पंजाब किंग्स को केकेआर ने 21 बार आईपीएल के इतिहास में मात दी है.

यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: "हर गेंद पर छक्का लगाना..." वेंकटेश अय्यर ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को बुरी तरह किया 'ट्रोल', चौंकाने वाला बयान देकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: "किटबैग को लात मारी..." अजिंक्य रहाणे के मुंबई छोड़कर गोवा जाने को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack में आंतकी की फोटो लेने वाली महिला आई सामने