एशिया कप के शेड्यूल (Asia Cup 2022 schedule) का ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान (India Vs Pakistan match in Asia Cup) का सामना करेगी दोनों टीमों के बीच 4 सितंबर को सुपर फोर चरण में दूसरा मुकाबला भी हो सकता है. क्रिकेट फैन्स के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीफ तय होने के बाद क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मीम्स शेयर कर रिएक्ट किया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरसअल भारतीय फैन्स को एशिया कप के अलावा अब टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट टक्कर देखने को मिलेगी. जिसे जानकर फैन्स फूले नहीं समा रहे.
ऐसे में वसीम जाफर ने अपने ही अंदाज में मीम्स शेयर कर मजे लिए थे. खासकर जाफर ने टीवी ब्रॉडकास्टर को लेकर मजे लिए हैं. फैन्स जाफर के ट्वीट कर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
BCCIके सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 प्रारुप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा ट्विटर पर की. इस बात की काफी संभावना है कि एशिया कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम के ज्यादातर सदस्य टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम में होंगे.
* रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान खत्म की कोहली की बादशाहत, 'हिट मैन' ने T20I में रचा इतिहास
* एक ओवर में कूटे 6, 6, 6, 6, 4,6, बांग्लादेशी गेंदबाज के खिलाफ जिम्बाब्वे का अनजान बल्लेबाज बना विलेन, रनों की बारिश- Video
शेड्यूल के मुताबिक भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम (अभी तय होना बाकी है) के साथ है जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा. भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी.
ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें है. दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेगी. इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है. सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर
ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
शेड्यूल इस प्रकार है
27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (दुबई)
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (शारजाह)
31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर (दुबई)
एक सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई)
दो सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (शारजाह)
सुपर फोर चरण:
तीन सितंबर: बी1 बनाम बी2 (शारजाह)
चार सितंबर: ए1 बनाम ए2 (दुबई)
छह सितंबर : ए1 बनाम बी1 (दुबई)
सात सितंबर: ए2 बनाम बी2 (दुबई)
आठ सितंबर: ए1 बनाम बी2 (दुबई)
नौ सितंबर: बी1 बनाम ए2 (दुबई)
11 सितंबर: फाइनल (दुबई) (भाषा के इनपुट के साथ)
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe