Asia Cup 2025: इस मैदान पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला, मैच की टाइमिंग भी आई सामने

India vs Pakistan Asia Cup venue: एशियाई क्रिकेट परिषद ने कंफर्म किया है कि सितंबर में होने वाले एशिया कप के मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Pakistan: दुबई के मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान का महा-मुकाबला
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशियाई क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की कि सितंबर में होने वाले एशिया कप के मैच दुबई और अबू धाबी में आयोजित होंगे.
  • भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार खेला जाएगा.
  • टूर्नामेंट में कुल 19 मैचों में से 11 मैच दुबई में और आठ मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

एशियाई क्रिकेट परिषद ने कंफर्म किया है कि सितंबर में होने वाले एशिया कप के मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे.  शानिवार को एसीसी द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टी की गई. इस दौरान मैचों की टाइमिंग का भी ऐलान किया गया है. भारत दुबई के मैदान पर पाकिस्तान का सामना करेगा, जो मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगा. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और टूर्नामेंट 28 सितंबर तक चलेगा. 

भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा. दोनों टीमों के बीच सुपर सिक्स चरण का संभावित मैच 21 सितंबर को इसी स्थान पर खेला जाएगा. 29 सितंबर को होने वाला फाइनल भी दुबई में ही होगा. अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, यह टूर्नामेंट टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला जाएगा.

एसीसी ने मैचों की घोषणा 26 जुलाई को कर दी थी लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा शनिवार को की गयी. टूर्नामेंट में कुल 19 मैचों में से 11 मैच दुबई में और आठ मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे. भारत अपने शुरुआती दो लीग मैच 10 सितंबर (बनाम यूएई) और 14 सितंबर (बनाम पाकिस्तान) को दुबई में खेलेगा, जबकि ओमान के खिलाफ आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा.

एशिया कप में दो मुकाबले ओवरलैप भी होंगे. 15 सितंबर को दो मैच होने हैं - यूएई बनाम ओमान और उसके बाद श्रीलंका बनाम हांगकांग. पहला मैच स्थानीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे) शुरू होगा, जबकि दूसरा सामान्य शाम 7:30 बजे शुरू होगा. 

आयोजन स्थलों और समय की घोषणा करते हुए, एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा,"एसीसी टी20 एशिया कप के आयोजन स्थल और मैच का समय आ गया है. खचाखच भरे स्टेडियमों और कुछ सचमुच लुभावने मुकाबलों का इंतजार है." एसीसी ने एक बयान में कहा,"शीर्ष एशियाई क्रिकेट राष्ट्र साल के सबसे प्रतीक्षित टूर्नामेंटों में से एक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं, यह घोषणा टूर्नामेंट की तैयारियों में एक बड़ा कदम है."

सुपर सिक्स चरण में अबू धाबी में सिर्फ एक मैच निर्धारित है. भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग हैं. 

Advertisement

(भाषा से इनुपट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 5th Test Day 3: स्टंप्स, भारत ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड 50/1, जीत के लिए चाहिए 324 रन

Featured Video Of The Day
Gonda Road Accident: नहर में पलटी Bolero, 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत | UP Latest news in Hindi
Topics mentioned in this article