Asia Cup 2025: राशिद खान के हाथ में कमान, धुरंधरों से सजी अफगानिस्तान की टीम का हुआ ऐलान

Asia Cup 2025: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अतल, वफीउल्लाह तरखीळ, इब्राहिम ज़द्रान, दरवेश रसूली, मोहम्मद इशाक, रशीद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, नंगयाल खरोटी, शरफुद्दीन अशरफ, करीम जनात, अजमतुल्लाह उमरजाई, गुलबदीन नैब, मजीब ज़द्रान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फज़ल हक फ़ारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्लाह अहमदजाई, बशीर अहमद.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Afghanistan Cricket Team
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप 2025 नौ सितंबर से शुरू होगा, जिसमें अफगानिस्तान ने 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित कर दी है.
  • अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान होंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रहमानुल्लाह गुरबाज संभालेंगे.
  • टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान का मुकाबला हांग कांग से शाम 7:30 बजे अबू धाबी में होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज नौ सितंबर से हो रहा है. टूर्नामेंट के शुरू होने में करीब एक माह शेष है, लेकिन पड़ोसी देश अफगानिस्तान ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है. टूर्नामेंट की गंभीरता को देखते हुए अफगान बोर्ड ने 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का भी ऐलान कर दिया गया है. जिसकी कमान राशिद खान के हाथों में रखा गया है. वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज उठाएंगे. जारी किए गए टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.

नौ सितंबर को हांग कांग से भिड़ेगी अफगानिस्तान

टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में ही अफगानिस्तान की भिड़ंत हांग कांग के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे संयुक्त अरब अमीरात स्थित अबू धाबी में खेला जाएगा. अफगानिस्तान की मौजूदा टीम को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुकाबले में उसे आसानी से जीत मिल सकती है.

आठ टीमें ले रही हैं हिस्सा

एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग कांग का नाम शामिल है. भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप 'ए', जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग कांग को ग्रुप 'बी' में रखा गया है.

टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है इंडिया

एशिया कप 2025 की सबसे सफल टीम इंडिया है. ब्लू टीम के खाते में सर्वाधिक आठ बार ट्रॉफी आई है. टीम इंडिया के बाद श्रीलंका ने छह बार प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया है. तीसरी टीम पाकिस्तान है. जिन्हें दो बार हाथ में खिताब उठाने का मौका मिला है.

अफगानिस्तान की 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तरखीळ, इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नंगयाल खरोटी, शरफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलाबदीन नायब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्लाह अहमदजाई और बशीर अहमद.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'विराट कोहली को कॉपी मत कर शुभमन, ये लड़ना तेरा स्टाइल नहीं है', गिल पर क्यों भड़का भारतीय दिग्गज?

Featured Video Of The Day
Top News: Shimla Cloudburst | Uttarkashi Landslide | Patna Flood | UP Flood | Rahul Gandhi on Trump
Topics mentioned in this article