Asia Cup 2023: रोहित ने जताई बल्लेबाजों से इस बात की उम्मीद, मेगा मैच से पहले कई पहलुओं पर बोले भारतीय कप्तान

Pakistan vs India, 3rd Match: मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने कई अहम सवालों के जवाब विस्तार से दिए

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पल्लेकल:

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार को कहा कि उनके बल्लेबाजों को शनिवार को यहां बहुप्रतीक्षित Asa Cup 2023 मुकाबले में पाकिस्तान की दमदार तेज गेंदबाजी तिकड़ी का मुकाबला करने के लिए अपने अनुभव पर भरोसा करना होगा. रोहित और विराट कोहली की अगुवाई वाला भारतीय बल्लेबाजी क्रम जब यहां के पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे काबिल गेंदबाजों का सामना करेगा तो यह एक रोमांचक प्रतियोगिता होगी. 

"हमें अनुभव का इस्तेमाल करना होगा"
रोहित ने मैच पूर्व संध्या पर इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘नेट सत्र में शाहीन, नसीम और रऊफ हमें बल्लेबाजी अभ्यास नहीं कराते हैं. हमारे पास जो गेंदबाज हैं, उनसे हम अभ्यास करते हैं. वे सभी कौशल से भरे हुए गेंदबाज हैं. हमें उनके खिलाफ बस अपने अनुभव का उपयोग करना होगा.' टूर्नामेंट शुरू होने के बाद भी भारतीय टीम कुछ फिटनेस समस्याओं से गुजर रही है. लोकेश राहुल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं जबकि जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस अय्यर एकदिवसीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं.

Advertisement

"एशिया कप फिटनेस टेस्ट नहीं"
रोहित से जब टीम की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘किसी भी तरह से यह (एशिया कप 2023) फिटनेस टेस्ट नहीं है. यह टूर्नामेंट शीर्ष छह एशियाई टीमों के बीच खेला जाता है. यह एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है.' उन्होंने कहा, ‘फिटनेस टेस्ट, फिटनेस कैंप' यह सब बेंगलुरु में किया गया था. अब, हमें आगे बढ़ना होगा और अपने प्रतिद्वंद्वी का सामना करना होगा और देखना होगा कि हम इस (टूर्नामेंट) में क्या हासिल कर सकते हैं.' भारत लंबे समय के बाद अपनी पूर्ण टीम के साथ मैदान में उतरेगा. टीम को हालांकि राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की कमी खलेगी. 

Advertisement

"इस वजह से XI चुनना मुश्किल काम"

रोहित ने कहा कि एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए चयन में कई खिलाड़ियों का होना अच्छा है. उन्होंने कहा, ‘चयन को लेकर सिरदर्द न होने के बजाय शायद मुझे इस तरह का सिरदर्द होगा. इस तरह के टूर्नामेंट में चयन के लिए खिलाड़ियों का शानदार समूह होना हमेशा अच्छा होता है.' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारे लिए अंतिम 11 का चयन करना काफी चुनौतीपूर्ण काम होने वाला है. मैं हालांकि यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमें चोट की कोई चिंता नहीं हो और यह हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा संकेत होगा.' रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत के संयोजन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया.

Advertisement

"यह पहलू बल्लेबाजों के लिए चैलेंज"
भारतीय कप्तान ने कहा, टीम मैच से पहले हर विभाग की कमी को पूरा करेगी. उन्होंने कहा, ‘देखिए, सभी प्रकार के संयोजन का विकल्प उपलब्ध हैं. हमने बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मैच देखा. इसमें थोड़ी स्विंग, थोड़ा स्पिन, सब कुछ देखने को मिला. ‘बल्लेबाजों के लिए यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. हमारे बल्लेबाजों के पास अनुभव की कमी नहीं है. मैं उस अनुभव को आने दूंगा और उसके अनुसार खेलूंगा.' रोहित ने कहा कि बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियों के मुताबिक खेलना अहम होगा. उन्होंने कहा, ‘यह टी20 मैच नहीं है. ऐसे में हमें लंबी पारी खेलनी होगी. हम चाहते हैं कि आक्रामकता बनाये रखते हुए हर खिलाड़ी अपना नैसर्गिक खेल खेले. हमारे कई खिलाडियों को इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: J&K CM Omar Abdullah ने कहा- 'हम कभी भी सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं'
Topics mentioned in this article