Asia Cup 2023 schedule India Timing: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. यह मैच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. एशिया कप के टाइमिंग को लेकर ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि एशिया कप में खेले जाने वाले 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. इसके अलावा बाकी से सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाने वाले हैं. एशिया कप में भारत की टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है. यह मैच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच भारत के समय के अनुसार 3 बजे से शुरू होगा. इस बार का एशिया कप 50 -50 ओवर का खेला जाएगा.
एशिया कप 2023 टाइमिंग (भारत के समय के अनुसार)
30 अगस्त, पाकिस्तान vs नेपाल, मुल्तान, , समय-3:PM
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी, , समय-3:PM
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी, समय-3:PM
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी, , समय-3:PM
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर , , समय- 3:PM
सुपर-4
6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर, , समय-3:PM
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो, समय-3:PM
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो, समय-3:PM
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो, समय-3:PM
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो, समय-3:PM
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो , समय-3:PM
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो , समय- 3:PM
# एशिया कप के मैच का लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर होगी (Asia Cup 2022 Live Telecast and Live Streaming Details)
एशिया कप के सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर होगा. इसके अलावा भारत में हॉट स्टार ऐप पर एशिया कप के मैच का लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs IND: दूसरे टी-20 में भी मिली हार से भड़के हार्दिक पंड्या, इनको बताया मैच का 'विलेन'
* सरफराज खान ने कश्मीर गर्ल से किया निकाह, सुंदरता में देती हैं बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर, तस्वीरें हुई वायरल