Asia Cup 2023: "मैनेजमेंट ने पहले ही स्पष्टता से मुझे बता दिया था", केएल राहुल ने किया भूमिका को लेकर खुलासा

Asia Cup 2023: राहुल ने इस साल वनडे में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले कुलदीप यादव की प्रशंसा भी की जिन्होंने अपनी तकनीक में कुछ बदलाव के बाद बेहतर गेंदबाज के रूप में वापसी की है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

पिछले कुछ महीनों से केएल राहुल (KL Rahul) को करोड़ों फैंस न जाने क्या-क्या कह रहे थे. उनके World Cup 2023 टीम में चयन को लेकर ट्रोलर्स लगातार उनके पीछे पड़े हुए थे, तो पूर्व क्रिकेटर बिना मैच प्रैक्टिस और फॉर्म के टीम में चयन होने पर सवाल उठा रहे था. बहरहाल, केएल राहुल ने न केवल शानदार जवाब दिया, बल्कि यह उन्होंने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दिया. इसके बाद सभी आलोचक अपनी खोली में दुबक गए हैं, तो KL Rahul ने भी अपने दिल की बात रखी है. केएल ने कहा है कि उन्हें भारतीय टीम के अंतिम एकादश में जगह मिलने की उम्मीद थी. और वह बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिकाओं को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. राहुल ने Asia Cup 2023 के सुपर-4 राउंड में नाबाद 111 रन बनाए.

राहुल ने भारत की श्रीलंका के खिलाफ 41 रन की जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘ मैं पिछले दो मैचों में अपने प्रदर्शन से खुश हूं. शुरू में मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन कुछ गेंदों का सामना करने के बाद मैं अच्छा महसूस करने लगा था.' राहुल ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौरान कड़ी मेहनत की थी जिससे उन्हें सफल वापसी करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि मुझे अंतिम एकादश में जगह मिल जाएगी और मैंने उसी तरह से तैयारी की थी. मुझे पूरा विश्वास था कि मैं टीम की तरफ से अपनी भूमिकाओं को अच्छी तरह से निभा सकता हूं.'

Advertisement

इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को टीम प्रबंधन ने स्पष्ट तौर पर बता दिया था कि उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज के साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी निभानी होगी. राहुल ने कहा,‘टीम प्रबंधन ने मुझे मेरी भूमिकाओं के बारे में बता दिया था कि मुझे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी होगी और विकेटकीपर की भूमिका भी निभानी होगी.' टीम प्रबंधन के स्पष्ट संदेश के बाद उन्होंने एनसीए में विकेटकीपिंग का भी पर्याप्त अभ्यास किया था,

Advertisement

उन्होंने कहा,‘मैं पिछले दो वर्षों से विकेटकीपर की भूमिका निभा रहा हूं. इसलिए मेरे लिए यह नई चीज नहीं है। मैंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपिंग शुरू की थी जब ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। एनसीए में कोच के साथ मैंने अपनी विकेटकीपिंग पर भी काम किया था. उम्मीद है कि मैं अपनी दोनों भूमिकाओं को अच्छी तरह से निभाता रहूंगा'

Advertisement

राहुल ने इस साल वनडे में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले कुलदीप यादव की प्रशंसा भी की जिन्होंने अपनी तकनीक में कुछ बदलाव के बाद बेहतर गेंदबाज के रूप में वापसी की है. राहुल ने कहा, "मैं वास्तव में उसकी गेंदबाजी का पूरा आनंद ले रहा हूं. उसने अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे उसको अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. हम खेल के बीच में बल्लेबाज को आउट करने की रणनीति को लेकर बात करते रहते हैं. पिछले दोनों मैचों में उसकी लय भी शानदार थी.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन...", पूर्व कप्तान आफरीदी ने पाकिस्तान टीम को लेकर कही बड़ी बात

20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर ने मचाया बवाल, गिल, कोहली और रोहित को 'मिस्ट्री' गेंद से ऐसे किया आउट, Video


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, देखिए EXCLUSIVE Video
Topics mentioned in this article