Asia Cup 2023: मेगा मुकाबले से पहले बाबर ने रोहित को दिए ये 3 बड़े चैलेंज, भारतीय कप्तान 1 भी तोड़ पाएंगे?

Pakistan vs India, 3rd Match: पाकिस्तान के साथ तुलना भले ही विराट कोहली से होती रही है, लेकिन एक रेस रोहित शर्मा के साथ भी चल रही है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

शनिवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ शुरू होने जा रहे Asia Cup 2023 में टक्कर पाकिस्तान के बीच तो होगी ही होगी, बल्कि टक्कर कई खिलाड़ियों के बीच भी होगी. हालिया सालों में बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती रही है, लेकिन अब कप्तान बाबर का मुकाबला कप्तान रोहित के साथ है. और कप्तान बाबर ने भारतीय कप्तान के सामने मेगा मुकाबले से पहले कुछ चैलेंज रख दिए हैं. शनिवार को मेगा मुकाबले में भारत के सामने पाकिस्तान को पटखनी देने का चैलेंज तो है ही, वहीं इसके अलावा कप्तान रोहित के सामने भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कुछ चुनौतियां रखी हुई हैं. आप 3 बड़े चैलेंज के बारे में जान लीजिए.

1. यह रेस है बड़ी 
यह सही है कि दोनों ही कप्तानों ने इस साल अभी तक बहुत ही कम वनडे मुकाबले खेले हैं, लेकिन जितने भी खेले हैं, उसमें बाबर रोहित पर भारी हैं. बाबर ने Asia Cup 2023 के पहले मुकाबले तक 12 मैचों की इतनी ही पारियों में 151 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 689 रन बनाए हैं. वहीं,  रोहित ने 9 मैच खेले हैं. बाबर से तीन कम. इसमें रोहित ने 101 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 383 रन बनाए हैं. बतौर कप्तान रनों की रेस में बाबर आगे हैं. और यह रोहित के लिए चैलेंज भी हो चला है कि वह साल के आखिर में कहां बैठते हैं

Advertisement

2. शतक, अर्द्धशतक  औसत का चैलेंज
बाबर ने चैलेंज रनों के मामले में ही नहीं, बल्कि ऊपर बताए तीनों पहलुओं में दे रखा है. यह सही है कि रोहित ने अभी तक बाबर से 3 मैच कम खेले हैं, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने रोहित से एक ज्यादा दो शतक, 2 के मुकाबले 6 अर्द्धशतक और 47.87 औसत के मुकाबले 57.41 का औसत निकाला है. अब देखने की बात यह होगी कि साल के आखिर तक रोहित इनमें से किस मामले में बाबर को पीछे छोड़ते हैं

Advertisement

3. कौन मारेगा Asia Cup में बाजी?
बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले पहले ही मुकाबले में 151 की पारी खेलकर सभी टीमों के बॉलरों को तो चैलेंज दे ही दिया, वहीं रोहित सहित बाकी बल्लेबाजों को भी संदेश दे दिया कि एशिया कप में उनका बल्ला ऐसे ही आग उगेला. मतलब रोहित के सामने चुनौती रहेगी कि वह टूर्नामेंट खत्म होते-होते बाबर से रनों के मामले में बाजी मार पाएंगे या नहीं?
 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan के खिलाफ पहलगाम के इस युवक ने कह दी ऐसी बात | Khabron Ki Khabar