Asia Cup 2022: सोशल मीडिया बोला बीसीसीआई ने की गलती, जडेजा की जगह पटेल नहीं, इस खिलाड़ी को चुनना था

Asia Cup 2022, India vs Pak: रवींद्र जडेजा की चोट ने टीम इंडिया से ज्यादा खुद जड्डू का नुकसान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Asia Cup 2022: एक वर्ग को पटेल का चयन पसंद नहीं आया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चोटिल जडेजा हो चुके हैं एशिया कप से बाहर
  • बीसीसीआई ने जडेजा का विकल्प चुना अक्षर पटेल
  • ..लेकिन फैंस का एक वर्ग खुश नहीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जारी एशिया कप में टीम इंडिया और खासकर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadea is ruled out of Asia Cup) के चाहने वालों के लिए बहुत ही निराशाजनक खबर आयी, जब उनका चहेता ऑलराउंडर चोटिल होकर जारी एशिया कप (Asia Cup 2022) के बाकी मैचों से बाहर हो गया. जडेजा की जगह बीसीसीआई ने उनके विकल्प के नाम का ऐलान करने में देर नहीं लगायी और साफ कर दिया है कि अक्षर पटेल (Axar Patel) जडेजा का विकल्प होंगे और वह जल्द ही दुबई में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. लेकिन भारतीय फैंस के एक वर्ग को यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर इसका असर देखने को मिला है. दरअसल एशिया कप से पहले सेलेक्टरों ने तीन खिलाड़ियों को स्टैंड बायी चुनी था. यह खिलाड़ी दीपक चाहर, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर थे. ऐसे में जब ऑलराउंडर बाहर हुआ, तो सेलेक्टरों ने स्वाभाविक पसंद के तौर पर एक हरफनमौला के रूप में उभर रहे अक्षर को ही जगह दी. लेकिन फैंस चाहते थे कि हाल ही में वापसी करने वाले दीपक चाहर को टीम में जडेजा की जगह दी जानी चाहिए थी. इन चाहने वालों ने चाहर के पक्ष में अलग-अलग तर्क भी दिए हैं. आप खुद देख लीजिए. यह देखिए, चहर के लिए आवाज बुलंद हो रही है

SPECIAL STORY: इंग्लैंड ने किया टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज की हुयी छुट्टी

यह मोहतरमा गंभीर फैन दिखायी दे रही हैं

यह एक सही बात है

इस फैन की बात में दम है

Advertisement

नो बकवास, सीधी बात ! 

ऐसे संदेशों की भरमार है..

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

हांगकांग के आयुष शुक्ला का शिकार बने रोहित शर्मा, 19 वर्षीय गेंदबाज को नहीं पढ़ पाए भारतीय कप्तान

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई, देखिए ड्रेसिंग रूम में जश्न का Video 

रवींद्र जडेजा का नाम लेकर मयंती लैंगर ने लिए संजय मांजरेकर के मजे, पूर्व क्रिकेटर का देखने लायक रिएक्शन-Video 


Asia Cup 2022 की सबसे बड़ी कवरेज देखिए सिर्फ NDTV Sports Hindi पर, VIDEO देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें  

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Imran Khan की क्या सच में हो गई है मौत? | Asim Munir
Topics mentioned in this article