Asia Cup 2022: शाहीन आफरीदी के घुटने का इलाज अब लंदन में होगा, जल्द रवाना होंगे पाक पेसर

Asia Cup 2022, IND vs PAK: शाहीन आफरीदी पिछले काफी दिनों से टीम के साथ बने हुए हैं, लेकिन अब पीसीबी ने पेसर को लेकर स्पीड पकड़ ली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Asia Cup 2022, IND vs PAK: पीसीबी आफरीदी को फिट करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है
नई दिल्ली:

जारी एशिया कप (2022) में टीम के साथ रिहैबिलेशन कार्यक्रम (चोट से उबरने की प्रक्रिया या पुनर्वास कार्यक्रम) से गुजर रहे पाकिस्तानी लेफ्टी पेसर शाहीन आफरीदी साल के आखिर में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपने घुटने के ऑपरेशन के लिए लंदन जाएंगे. शाहीन आफरीदी पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए टेस्ट मैच  में अपना घुटना चोटिल करा बैठे थे. इसके कारण शाहीन न केवल पूरे एशिया कप से बाहर हो गए, बल्कि वह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली  सात मैचों की टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे. 

SPECIAL STORY: नए नियम की दोनों टीमों पर पड़ी मार, लेकिन नुकसान हुआ पाकिस्तान का, चोपड़ा ने सराहा, आप भी नियम जान लें

आफरीदी ने इस महीने की शुरुआत में टीम के साथ नीदरलैंड का दौरा किया था क्योंकि पीसीबी नेशनल टीम की मेडिकल टीम और फिजियो की निगरानी में उनका पुनर्वास कार्यक्रम चाहता था. इसके बाद आफरीदी टीम के साथ यूएई भी गए. बहरहाल, अब पीसीबी ने उन्हें लंदन भेजने का फैसला किया है, जिससे वह टी20 विश्व कप से पहले फिट हो सकें.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मेडिकल टीम के हेड नजीबुल्लाह सुमारो ने उनकी स्थिति को लेकर कहा कि आफरीदी को चोट के इलाज के लिए घुटना विशेषज्ञ की जरूरत है. और लंदन ऐसी जगह है जहां दुनिया की खेल चिकित्सा और बाकी बातों को लेकर सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल विभाग उनकी चोट की प्रगति को लेकर हर दिन नजर बनाए रखेगा. हमें पूरा भरोसा है कि शाहीन टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

हार्दिक ने छक्का मारकर पाकिस्तान से छीना मैच, देखकर पंड्या की वाइफ की खुशी पहुंची सांतवें आसमान पर, यूं किया रिएक्ट

बाबर आजम को सरेंडर करवाने वाले भुवनेश्वर ने बताया, पाकिस्तानी कप्तान को आउट करने के बाद कैसा था रिएक्शन

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh में महिला आयोग का अजब गजब फरमान, अब नहीं होगा 'लेडीज टेलर' मर्द