Asia Cup 2022: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND-PAK का मैच, कहां होगा Live Telecast and Live Streaming, पूरी डिटेल्स

Asia Cup 2022 27 अगस्त से शुरू हो चुका है. भारत की टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को यानि आज पाकिस्तान के साथ होगा. बता दें कि अबतक एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा दफा भारत ने जीता है. भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप जीतने में सफलता पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

Asia Cup 2022: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे मैच

Asia Cup 2022 27 अगस्त से शुरू हो चुका है. भारत की टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को यानि आज पाकिस्तान के साथ होगा. बता दें कि अबतक एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा दफा भारत ने जीता है. भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप जीतने में सफलता पाई है. दूसरी ओर श्रीलंका ने 5 बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा पाकिस्तान को 2 मैच में जीत नसीब हुई  थी. दूसरी अन्य टीमों को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है.

एशिया कप 20/20 फॉर्मेंट
एशिया कप के अहम राउंड में हर टीम ग्रुप की अन्य टीमों से एक बार मुकाबला करने वाली. इसके बाद दोनों ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम सुपर-4 में जाएंगी. सुपर-4 में हर टीम को फिर विरोधी टीम से एक-एक बार मैच खेलना होगा. इसके बाद टॉप-2 में रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी, एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को दुबई में होना है. 

Advertisement

Asia Cup 2022 Schedule
एशिया कप का पूरा शेड्यूल (सभी मैच भारत के समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे.)
पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर - दुबई
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई 
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर - शारजाह  
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई 
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई 
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई 
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई
फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम - दुबई

Advertisement

एशिया कप की टीमें
श्रीलंकाई टीम एशिया कप के लिए 
दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वानिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, चामिका करुणारत् मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता

Advertisement

एशिया कप 2022 के लिए अफगानिस्तान की टीम: 
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी

Advertisement


भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम 
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिरी

बांग्लादेश की टीम 
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मोसादिक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद

एशिया कप के मैच का लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर होगी (Asia Cup 2022 Live Telecast and Live Streaming Details)

एशिया कप के सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा भारत में हॉट स्टार ऐप पर एशिया कप के मैच का लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होना है. 

समय- मैच का समय भारत के समय के अनुसार शाम 7 :30 बजे शुरू होगा.

Topics mentioned in this article