Asia Cup 2022: विराट-बाबर नहीं बल्कि इन दो बल्लेबाज़ों के बीच होगी कांटे की टक्कर

एशिया कप जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट के गलियारों में चर्चाएं तेज़ होने लगी हैं, फैंस विराट कोहली और बाबर आज़म के मुकाबले को देखने के लिए बेताब हैं. लेकिन यहाँ पर विराट और बाबर के अलावा दो और बल्लेबाज़ों के बारे में भी बातें हो रही हैं..

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
Asia Cup 2022
नई दिल्ली:

एशिया कप (Asia Cup 2022) जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट के गलियारों में चर्चाएं तेज़ होने लगी हैं, फैंस विराट कोहली और बाबर आज़म (Virat Kohli and Babar Azam) के साथ साथ शाहीन शाह आफरीदी बनाम रोहित शर्मा और के एल राहुल के मुकाबले को देखने के लिए भी बेताब हैं. लेकिन यहां पर पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदों को झटका लगा है क्योंकि टीम के स्टार स्ट्राइकर गेंदबाज़ शाहीन शाह आफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए हैं. कुछ इसी तरह से भारतीय फैंस को भी निराशा हुई थी जब एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह बाहर हुए थे. 
एशिया कप से पहले जहाँ भारत के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का ज़िक्र लगातार हो रहा है, कछ इसी तरह से बात दोनों ही टीमों के ओपनर्स की भी की जानी चाहिए.
 

कौन रहेगा हिट
भारतीय कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) की हालांकि कोई तुलना नहीं की जा सकती है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को ध्यान में रख कर बात की जाए तो हर कोई ये जानने को बेताब है कि दोनों ही टीमों की तरफ़ से कौन-सा वो ओपनर होगा जो अपनी टीम को शानदार शुरुआत देने में कामयाब होगा. एशिया कप 2022 क्योंकी टी 20 फॉर्मेट में खेला जाना है. तो बात दोनों ही खिलाड़ियों के टी-20 करियर के बारे में ही करेंगे.

रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद रिज़वान

रोहित शर्मा और मोहम्मद रिज़वान के बीच मैचों, रन और अनुभव के लिहाज़ से काफ़ी अंतर है. एक तरफ रोहित शर्मा जहां रन बनाने के मामले में न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल के बाद दुनियां के न.2 बल्लेबाज़ हैं , रोहित ने अब तक 132 टी 20 मैचों में 3487 रन बनाए हैं वहीं 4 शतक व 27 अर्धशतक अब तक लगा चुके हैं. ख़ास बात ये है कि रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में विश्व में सबसे ज़्यादा चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. दूसरी तरफ़ मोहम्मद रिज़वान ने अब तक 56 टी 20 मैच खेले हैं और 1662 रन बनाए हैं, साथ ही 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. रिज़वान के लिए रोहित को टक्कर देना काफ़ी मुश्किल होगा.

Advertisement

देखना काफ़ी दिलचस्प रहेगा कि 28 अगस्त को कौनसा ओपनर चमकेगा? मोहम्मद रिज़वान हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले मुकाबले के हीरो रहे थे, जब टी-20 विश्व कप में उन्होंने भारत के खिलाफ़ 55 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए थे.
28 अगस्त को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
एशिया कप के लिए पांचों देश भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने अपनी अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. वहीं छठी टीम अभी फाइनल होनी बाकी है. 27 अगस्त को एशिया कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा..वहीं दूसरे मुकाबले में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी. फाइनल 11 सितंबर को होगा वहीं टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जायेंगे.

Advertisement

विनोद कांबली जो रातों-रात बने थे स्टार लेकिन अपने रवैया के कारण आज है पाई-पाई को मोहताज

एकदम से ही बहुत कमजोर हो गए वेंकटेश प्रसाद ने दी सफाई कि क्यों हो गयी सेहत में इतनी गिरावट

विराट और अनुष्का इस अंदाज में स्कूटर पर घूमने निकले तो भी बाज नहीं आए फैंस, सोशल मीडिया ने दी नसीहत, video

Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath On Ambedkar Row: BJP ने आंबेडकर के सपनों पर किया काम, Congress फैला रही भ्रम
Topics mentioned in this article