टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट ले पाएंगे अश्विन, खुद स्पिनर ने दिया यह जवाब

टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं. मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट चटकाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
क्या अश्विन तोड़ पाएंगे मुरलीधरन का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं. मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट चटकाए हैं. मुरलीधरन का यह रिकॉर्ड अबतक बरकरार है और कोई भी स्पिनर उनके रिकॉर्ड के पास नहीं भटक पाया है. लेकिन कुछ पूर्व दिग्गजों ने पूर्वानुमान लगाया है और कहा है कि मुरलीधरन के 800 विकेट (Muralitharan's 800 wickets) लेने के रिकॉर्ड को यदि कोई तोड़ सकता है तो वह अश्विन (Ravichandran Ashwin) ही हैं. अब इस भविष्यवाणी पर अश्विन ने रिएक्ट किया है. बता दें कि इसी साल के शुरूआत में खुद मुरलीधरन ने भी कहा था कि यदि कोई उनके रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकता है तो वह कोई और नहीं बल्कि अश्विन हैं. 

Ashes 2021: जेम्स एंडरसन का ऐतिहासिक कमाल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

दरअसल अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर एक फैन के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया और इस बात पर अपनी राय भी दी है. एक फैन ने अश्विन ने 800 टेस्ट विकेट तोड़ने को लेकर सवाल किया और पूछा , क्या वो मुरलीधरन से आगे निकल सकते हैं. इसपर अश्विन ने कहा कि, 800 विकेट बहुत दूर की बात है. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुरलीधरन से मेरी बात होती है. जब मैं चोटिल हुआ था तो उन्होंने मुझे फोन किया था और मुझे ऐसी चोट से बचने की सलाह दी थी. 

Advertisement

अश्विन ने आगे कहा कि, 800 विकेट पहुंच से बाहर हैं. मैं एक बार में एक ही स्टेप आगे बढ़ता हूं. मुझे पता है कि आप लोगों को उम्मीद है कि मैं उस खास मुकाम पर पहुंच जाउंगा लेकिन ऐसा होना काफी मुश्किल है. यदि मैं ऐसा कर पाऊं तो मेरे करियर का सबसे बड़ा कारनामा होगा. लेकिन यह पहुंच से काफी दूर हैं. मुरली अन्ना मुझे हमेशा सलाह देते रहते हैं. मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने मुझे 800 विकेट तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया है लेकिन मैं खुद जानता हूं कि यह काफी दूर है.

Advertisement

Ashes 2020: मिशेल स्टॉर्क ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बने

हाल के समय में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की है. इस समय अश्विन भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट टेस्ट में हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. अश्विन ने अबतक 427 विकेट चटका लिए हैं. अब उनके पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कपिल देन के 434 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. वैसे, देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं. कुंबले ने 619 विकेट टेस्ट में हासिल किए हैं. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tibet में आए 7.1 Intensity वाले Earthquake से भारी तबाही, ये इलाका क्यों है संवेदनशील? | Earthquake
Topics mentioned in this article