Sarandeep Singh on Ashwin retirement: अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. संन्यास के ऐलान के समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अश्विन (Ashwin retirement) के साथ प्रेस कान्फ्रेंस में आए थे. दोनों प्रेस से बात करते हुए काफी इमोशनल नजर आए थे. पूर्व चयनकर्ता और स्पिनर सरनदीप सिंह (Sarandeep Sing on NDTV) ने आर अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर NDTV से बात की और कहा है कि अश्विन का अचानक से संन्यास लेने का फैसला चौंकाने वाला है. पूर्व चयनकर्ता और स्पिनर सरनदीप सिंह, अश्विन (Sarandeep Sing on Ashwin retirement) के संन्यास पर हैरान हैं. उन्होंने अश्विन के रिटायरमेंट पर अपनी राय दी और कहा कि, मैं हैरान हूं कि उन्होंने अचानक यह फैसला कैसा कर लिया है. मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि अश्विन के रिटायरमेंट के पीछे कोई बात है जो हमें नहीं पता है. लेकिन इतना तो मैं कहूंगा कि अभी अश्विन को रिप्लेस करने वाला कोई भी स्पिनर नहीं है.
पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, "भारत में डोमेस्टिक या इंटरनेशनल लेवल पर कोई ऐसा स्पिनर नहीं है जो आर अश्विन को रिप्लेस कर सके. यह फैसला चौंकाने वाला है. थोड़े दिनों में और बातें पता चलेंगी.". पूर्व भारतीय स्पिनर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, अश्विन का अचानक से रिटारमेंट लेने मेरे समझ के परे हैं. अश्विन जैसे खिलाड़ी को सर पर बिठा के रखना चाहिए, यह आम बात नहीं है. अश्विन के रिकॉर्ड को तो आप देंखे, उन्होंने कितना गजब का परफॉर्मेंस किया है. मैं हैरान हूं."
भारत के लिए तीन टेस्ट मैच और 5 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व स्पिनर सरनदीप सिंह ने आगे कहा, "यह बात नॉर्मल तो नहीं है, समझ में नहीं आ रहा है कि अश्विन ने अचानक यह फैसला क्यों किया है. वह मैदान पर होते हैं तो अपना 100 फीसदी देते हैं. उनके जैसा स्पिनर मेरे हिसाब से भारत में ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में भी नहीं है. उनके अंदर अभी काफी सारा क्रिकेट बाकी है. यह चौंकाने वाला फैसला है. उसे कम से कम फेयरवेल टेस्ट मैच तो जरूर मिलना चाहिए था. खैर अश्विन एक महान स्पिनर है, थैंक यू अश्विन जल्दी आपसे मुलाकात होगी."
कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर?
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 106 मैच खेले, इस दौरान 200 पारियों में 24 की औसत से 537 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस 7/59 विकेट रहा है. बल्लेबाजी में भी अश्विन ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए इस गेंदबाज ने 25.75 की औसत से 3,503 रन बनाए, टेस्ट में अश्विन के नाम 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. टेस्ट में अश्विन का बैटिंग में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है.