भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भारतीय स्पिनर अश्विन (Ashwin) को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया था. मांजरेकर ने कहा था कि वो अश्विन को सर्वकालिन महान गेंदबाज नहीं मामते हैं. उनका मानना है कि अश्विन ने SENA देशों में खासकर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कभी भी 5 विकेट हॉल नहीं किए हैं, ऐसे में उन्हें महान गेंदबाज कहना मुझे स्वीकार्य नहीं है. मांजरेकर का यह बयान उस समय आया है जब भारतीय टीम को 18 जून से साउथैम्पटन में विश्व टेस्ट सीरीज का फाइनल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना है. पूर्व क्रिकेटर के इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही है.
भारत-श्रीलंका वनडे और टी-20 मैचो का शेड़्यूल, जानें कहां और कैसे देख सकेंगे Live मैच, पूरी डिटेल्स
अब खुद अश्विन ने सोशल मीडिया पर मांजरेकर को लेकर मीम्स शेयर कर इसका जवाब दिया है. दरअसल मांजरेकर ने एक ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने ऑलटाइम ग्रेट खिलाड़ी को लेकर अपनी बात रखते हुए ट्वीट किए हैं. पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट में लिखा है कि, 'सर्वकालिक महान सबसे बड़ी तारीफ है, जो कि क्रिकेटरों को दी जाती है. डॉन ब्रैडमैन, गैरी सोबर्स, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे दूसरे क्रिकेट खिलाड़ी मेरी इस लिस्ट में शामिल हैं. पूरे आदर के साथ अश्विन मेरे लिए इस लिस्ट में नहीं हैं.'
मांजरेकर के इस ट्वीट पर अश्विन ने रिएक्ट किया और तमिल फिल्म 'अन्नियन' जो हिन्दी में 'अपरिचित' के नाम के साथ रिलीज हुई थी, उसी फिल्म की तस्वीर को शेयर कर मांजरेकर को जवाब दिया है. जो तस्वीर अश्विन ने शेयर किया है उसमें फिल्म का मुख्य किरदार अपने दोस्त से कहता है, 'ऐसा मत करो मेरे दिल में दर्द होता है'
IPL 2021: इस दिन खेला जाएगा आईपीएल फाइनल, बोर्ड की विदेशी खिलाड़ियों को लेकर उम्मीद बरकरार
बता दें कि मांजरेकर ने अश्विन को लेकर उनके हाल के परफॉर्मेंस को लेकर भी सवाल किया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में उनसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल ने लिए थे. वहीं. हाल के समय में अश्विन भारतीय पिचों पर ज्यादा असरदार नहीं हो रहे हैं. अश्विन से ज्यादा को जडेजा भारतीय पिचों पर असरदार नजर आ रहे हैं.