वसीम अकरम के रिवर्स स्विंग को देखकर अश्विन ने पूछा सवाल, 'व्हाइट बॉल इन दिनों कहां हो..' Video

वसीम अकरम (Wasim Akram) को स्विंग गेंदबाजी का जादूगर माना जाता था. अपनी गेंदबाजी के दौरान अकरम गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने में सक्षम थे, यही कारण था कि उन्हें विश्व का सबसे महान तेज गेंदबाज माना जाता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वसीम अकरम के रिवर्स स्विंग को देखकर अश्विन हुए हैरान

वसीम अकरम (Wasim Akram) को स्विंग गेंदबाजी का जादूगर माना जाता था. अपनी गेंदबाजी के दौरान अकरम गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने में सक्षम थे, यही कारण था कि उन्हें विश्व का सबसे महान तेज गेंदबाज माना जाता रहा है. अपने करियर के दौरान अकरम  रिवर्स स्विंग करने में माहिर थे. यहां तक कि वनडे में भी पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में सफल रहते थे. चाहे वो पारी का आखिरी 5 ओवर क्यों न चल रहा हो, अकरम अपनी गेंद को स्विंग कराने में सफल रहते थे. हाल के समय में रिवर्स स्विंग गेंदबाजी काफी कम देखने को मिल रही है. ऐसे में अश्विन ने ट्विटर पर पाक के दिग्गज गेंदबाज द्वारा रिवर्स स्विंग करते हुए गेंदबाजी का एक वीडियो देखा है, जिसे देखकर भारतीय स्पिनर हैरत में पड़ गए हैं. 

वह इकलौता गेंदबाज जो एक दिन में चटकाया 14 विकेट, लेकिन आखिरी समय में जेल में बंद कर दिया

दरअसल ट्विटर पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें अकरम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान पारी के 44वें ओवर में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज को परेशान कर रहे हैं. अकरम अपनी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी का खूबसूरती से उपयोग करते हुए बल्लेबाज को हैरान करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

इसी वीडियो को देखकर अश्विन ने हैरानी में ट्वीट किया. भारतीय स्पिनर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैलो व्हाइट बॉल आजकल कहां हो?  यह 44वां ओवर है और किंग वसीम अकरम की रिवर्स स्विंग शानदार है'. 

Advertisement
Advertisement

वसीम ने अपनी गेंदबाजी से एक से एक बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया. अश्विन ने अकरम का यह वीडियो शेयर कर यब बताने की कोशिश की है कि आजके आधुनिक क्रिकेट में इतनी बेहतरीन रिवर्स स्विंग गेंदबाजी देखने को नहीं मिल पा रही है. भारतीय स्पिनर ने वर्तमान युग के सभी तेज गेंदबाजों  के सामने यह सवाल खड़ा कर दिया है. 

Advertisement

विंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, भारतीय मूल के टैक्सी ड्राइवर का बेटा भी चुना गया

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टेस्ट में 104 मैच में 414 विकेट लिए हैं और वनडे में 317 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अकरम वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला दूसरे गेंदबाज हैं. वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका का मुरलीधरन के नाम हैं. मुरलीधरन ने 534 रन विकेट लिए हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections | SP नेता Abu Azmi Devendra Fadnavis के कहने पर मुजरा कर रहे: Imtiaz Jaleel
Topics mentioned in this article