Ashwin on Suryakumar Yadav Poor Form: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन ने सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर बात की है और कहा है कि सूर्या को अब अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव करना होगा. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्या कोई खास कमाल नहीं कर पाए. सूर्या 5 मैचों की टी-20 सीरीज में केवल 28 रन ही बना सके. ऐसे में अब अश्विन ने सूर्या की बल्लेबाजी पर बात की और कहा कि, अब गेंदबाजों ने सूर्या की कमजोरी को पकड़ लिया. गेंदबाज जान गए हैं कि फ़्लिक शॉट उनका फेवरेट है और अपनी पारी के दौरान वो उसी तरह के शॉट खेलना पसंद करते हैं.
अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सूर्या को लेकर कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि इस सीरीज में उनकी कप्तानी वाकई अच्छी रही. हालांकि, वह कुछ समय के लिए बल्लेबाजी से ब्रेक ले सकते हैं.संजू सैमसन और SKY एक ही गेंद, एक ही फील्ड प्लेसमेंट, एक ही शॉट, एक ही गलती और एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं."
पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि 1-2 मैचों में ऐसा हो रहा है, लेकिन अब यह सामान्य नहीं है, खिलाड़ियों को खुलकर खेलना चाहिए, लेकिन हमारे बल्लेबाजों को इस सवाल का बेहतर जवाब खोजने की जरूरत है."
सूर्या की बल्लेबाजी को लेकर अश्विन ने आगे कहा, अब सूर्या को अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव करने की जरूरत है, ."और उन्हें विश्वास है कि वह ऐसा करेंगे, अश्विन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं.. लेकिन अब समय आ गया है कि वह बल्लेबाजी के प्रति अपना नजरिया बदलें."
इसके अलावा अश्विन ने अभिषेक शर्मा की भरपूर तारीफ की और कहा कि, गिल और जायसवाल के टीम में नहीं होने के बाद भी अभिषेक ने उनकी कोई कोई कमी खलने नहीं दी. उसने कमाल की बल्लेबाजी की, भारतीय टीम के पास कई विकल्प मौजूद हैं. जायसवाल की जगह टीम में बनती है लेकिन अभिषेक ने जिस तरह की पारी खेली है उसे देखकर लगता है कि अभी जायसवाल को टी-20 में आने में थोड़ा इंतजार करना होगा."