IND vs BAN: अश्विन ने जीता दिल, प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के तुरंत बाद अपने पिता को लगाया गले से

Ashwin IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में गेंद से अपने चिर-परिचित अंदाज में छह विकेट झटक कर दो मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश पर भारत की 280 रन से बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई

Advertisement
Read Time: 3 mins
A

Ashwin emotional hug with his father viral moment: भारत ने चेन्नई टेस्ट मैच (IND vs BAN 1st Test ) में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है. भारतीय टीम की ओर से अश्विन ने कमाल का खेल दिखाया. अश्विन (Ashwin) ने पहले शतक 113 रन बनाए फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन ने मैच मे 6 विकेट लिए. अश्विन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, अवार्ड लेने के बाद अश्विन सबसे पहले अपने पिता रविचंद्रन  के पास गए और उन्हें गले से लगा दिया. अश्विन ने अपने पिता का आशीर्वाद भी लिया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है .अश्विन के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया है. 

अश्विन ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड  

अश्विन ने इस टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में जीतने वाले मैचों में कुल 538 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने इस मामले में वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जीतने वाले मैचों में कुल 537 विकेट लेने में सफल रहे थे.

Advertisement

जीतने वाले मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट (Most Wickets in Winning Matches

816 - मुरलीधरन
724 - शेन वार्न
717 -  मैक्ग्रा
567 - एंडरसन
538 - आर अश्विन*
537 - वसीम अकरम
535 - ब्रेट ली

Advertisement

भारत की शानदार जीत

पहली पारी के शतकवीर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में गेंद से अपने चिर-परिचित अंदाज में छह विकेट झटक कर दो मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश पर भारत की 280 रन से बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई. बांग्लादेश के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखते हुए भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है.बांग्लादेश की टीम दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए 234 रन पर ऑल आउट हो गयी. अश्विन ने 88 रन देकर छह विकेट लिये. उन्हें रविंद्र जडेजा का शानदार साथ मिला जिन्होंने 58 रन देकर तीन विकेट चटाये. कप्तान नजमुल हसन शंटो ने बांग्लादेश के लिए 127 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें छोर से किसी बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिला.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi की Palestine President Mahmoud Abbas से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई बात?
Topics mentioned in this article