अश्विन द्वारा रिकॉर्ड तोड़े जाने पर कपिल देव ने किया रिएक्ट, अब भारतीय स्पिनर को दिया नया चैलेंज

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में अश्विन (Ashwin) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अश्विन अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कपिल देव ने अश्विन को दिया नया चैलेंज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
  • कपिल पाजी ने अश्विन के रिकॉर्ड तोड़ने पर किया रिएक्ट
  • पूर्व दिग्गज ने अब अश्विन को दे दिया नया चैलेंज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में अश्विन (Ashwin) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अश्विन अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने मोहाली टेस्ट मैच के दौरान कपिल देव के 434 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अश्विन द्वारा रिकॉर्ड तोड़े जाने पर अब खुद पूर्व दिग्गज ने रिएक्ट किया है. मिड-डे के इंटरव्यू के दौरान कपिल देव ने इसपर रिएक्ट किया है. पूर्व महान दिग्गज ने कहा कि, मेरा रिकॉर्ड उस खिलाड़ी ने तोड़ा है जिसे ज्यादा मौका नहीं मिले, यदि अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलता तो वो मेरा रिकॉर्ड काफी पहले ही तोड़ देते. अब उसे 500 टेस्ट विकेट का टारगेट करना चाहिए. पूर्व महान दिग्गज ने कहा कि, 'यह विशेष रूप से एक ऐसे व्यक्ति की बड़ी उपलब्धि है जिसे हाल के दिनों में पर्याप्त अवसर नहीं मिले, अगर उन्हें वो मौके मिलते तो वह बहुत पहले 434 पार कर चुके होते.  मैं उसके लिए खुश हूँ; मैं उससे [दूसरा स्थान] क्यों रहूं? मेरा समय बीत चुका है'

सुनील गावस्कर ने शेन वार्न पर दिए अपने विवादित बयान पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा- Video

बता दें कि अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. पहले नंबर पर स्पिन दिग्गज अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट चटकाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में दिग्गज स्पिनर ने 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट होने वाले है. 

PAK vs AUS: रिजवान ने स्मिथ को OUT करने के लिए रचा 'चक्रव्यूह', AUS बल्लेबाज ऐसे फंस गए, यकीन न हो रहा Video

Advertisement

रोहित शर्मा ने की जमकर ताऱीफ
पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित ने अश्विन की जमकर तारीफ की, रोहित ने अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाज कहा. अपने बयान में भारतीय कप्तान ने कहा कि, इस उपलब्धि को हासिल करना उनके क्रिकेट करियर में बड़ी चीज है, ‘‘जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत के साथ बड़े होते हो तो आप इन चीजों के बारे में सपना नहीं देखते इसलिये इसे हासिल करना उसके लिये एक बड़ी उपलब्धि .  मैं लंबे समय से अश्विन को खेलते हुए देख रहा हूं और जब भी मैं उसे देखता हूं, वह बेहतर से बेहतर होता ही दिखता है. कप्तान ने कहा, ‘‘अश्विन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रहता है. ''

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Karol Bagh Vishal Mega Market Fire: लिफ्ट में नहीं, लापरवाही से हुई मौत? मृतक के भाई ने खोले राज़
Topics mentioned in this article