Ravichandran Ashwin batting record in Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने भारत की पहली पारी के दौरीन 56 रन की पारी खेली. इस अहम पारी के दम पर भारतीय टीम 438 रन बना पाने में सफल रही. अश्विन ने अपनी 56 रनों की पारी में 78 गेंद का सामना किया और साथ ही 8 चौके भी लगाए. बता दें कि अश्विन (Ashwin) ने 56 रन बनाकर अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी बल्लेबाज के तौर पर कर लिया है. अश्विन भारत के लिए टेस्ट में नंबर-6 या फिर उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर अश्विन ने वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टेस्ट में नंबर 6 या उससे नीचले क्रम पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन भारत के लिए कपिल देव ने बनाए हैं. कपिल पाजी ने 5116 रन टेस्ट में नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए बनाए थे.
वहीं, धोनी ने इस बल्लेबाजी क्रम पर बैटिंग करते हुए अपने टेस्ट करियर में 4717 रन बनाए थे. इसके अलावा अब अश्विन इस मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. अश्विन ने इस मामले में अबतक अपने टेस्ट करियर में कुल 3112 रन बना लिए हैं. वहीं, पूर्व दिग्गज लक्ष्मण ने 3108 रन नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए टेस्ट में बनाए थे. वहीं, जडेजा भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं.
टेस्ट में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन (भारत के लिए)
5116-कपिल देव
4717 - एमएस धोनी
3112 - रविचंद्रन अश्विन*
3108 - वीवीएस लक्ष्मण
2696 - रवीन्द्र जड़ेजा*
अश्विन का बेहतरीन पारी
लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन (56) ने अर्धशतक जड़ने के साथ नीचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ शानदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 438 रन तक पहुंचाया। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उनके आउट होते ही अंपायरो ने चाय के विश्राम की घोषणा कर दी. उन्होंने इशान किशन (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 33 और जयदेव उनादकट (सात) के साथ आठवें विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर टीम को 400 रन के पार पहुंचाया. बता दें कि अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 2 शतक भी ठोके हैं.
कोहली का शानदार शतक
अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाते हुए विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 128 ओवर में 438 रन बनाये. (भाषा के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* विराट कोहली ने बनाया WORLD RECORD, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
* विराट तोड़ सकते हैं सचिन के रन और शतकों का रिकॉर्ड, पूर्व ओपनर जाफर ने वजहें भी गिना दी