Ashes 2021: जेम्स एंडरसन का ऐतिहासिक कमाल, बल्लेबाजी करते हुए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

इंग्लैंड की पहली पारी में जेम्स एंडरसन (James Anderson sets unique batting record) 13 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास

The Ashes, 2021-22 Australia vs England, 2nd Test : एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन पर आउट हो गई तो वहीं तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 45 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया की अबतक 282 रनों की बढ़त हो गई है. दरअसल पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 473/9 का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने तो धमाल मचाया ही लेकिन इंग्लैंड के सबसे दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसका टूटना लगभग नामूमकिन है. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट में 100 बार नॉटआउट  रहकर पवेलियन लौटने का रिकॉर्ड है. एंडरसन अपना 167वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. 

Ashes 2020: मिशेल स्टॉर्क ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बने

इंग्लैंड की पहली पारी में जेम्स एंडरसन (James Anderson sets unique batting record) 13 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर कर्टनी वॉल्श  हैं जो अपने टेस्ट करियर में 61 बार नॉट आउट रहे थे. इसके बाद मुरलीधरन का नंबर आता हैं जो 56 बार नॉट आउट रहने में सफल रहे थे. इसके बाद बॉब विल्स जो अपने टेस्ट करियर के दौरान 55 दफा नाबाद रहे थे. 

टेस्ट में सबसे ज्यादा नाबाद रहने वाले खिलाड़ी 

जेम्स एंडरसन-100

कर्टनी वॉल्श ...-61

मुथैया मुरलीधरन- 56

बॉब विल्स-55

दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया आगे
पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी कंगारू की टीम धमाल मचाने में पीछे नहीं रही है. ऑस्ट्रेलिया ने 282 रन की बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि दूसरी पारी में वॉर्नर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां से भी इंग्लैंड पर हावी है.

Advertisement

SA vs IND: प्रैक्टिस के बाद विराट ने पोस्ट की तस्वीर, तो रोहित के फैंस से सुनने पड़े ऐसे-ऐसे ताने

Advertisement

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान मार्नस लाबुशाने ने 103 रन, स्टीव स्मिथ जो इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं उन्होंने 93 रन की पारी खेली, इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने धमाल करते हुए 95 रन बना डाले. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की जिससे इंग्लैंड के लिए अब टेस्ट बचाना मुश्किल हो गया है. 

Advertisement

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Sopor में तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
Topics mentioned in this article