"चाहे कुछ भी हो हम तो ..." ऑस्ट्रेलिया ने निकाली 'बैजबॉल' की हवा तो बेन स्टोक्स का आया चौंकाने वाला बयान

Bes Stokes Ashes 2023: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति की हवा ऑस्ट्रेलिया ने निकाल की और 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हार के बाद बेन स्टोक्स का बयान वायरल

Bes Stokes Ashes 2023: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हरा दिया. हार के बाद इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल खड़े हो गए. खासकर, इंग्लैंड ने पहली पारी उस समय घोषित की जब टीम का स्कोर 8 विकेट पर 398 रन था. कई लोगों का मानना है कि इंग्लैंड यदि 50 से 60 रन और बना लेता तो शायद मैच का पासा पलट सकता था. अब टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम की रणनीति पर बात की है और उसे सही ठहराया है. 

बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा,  "हम आगे भी इसी रणनीति के साथ खेलना जारी रखेंगे. मुझे अपनी टीम पर गर्व है कि हम इस टेस्ट मैच को 5 दिन तक ले जानेमें कामयाब रहे. इस मैच में काफी सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले. मैं इस मुकाबले को कभी नहीं भूल पाऊंगा. हारने पर दुख जरूर होता है. लेकिन हम इसी तरह खेलना जारी रखेंगे'. इंग्लैंड के कप्तान ने आगे कहा, "हार तो हार होती है, हमने कहा था कि हम इसी तरह खेलते रहेंगे.. इसी तरह से हम खेलना जारी रखेंगे, ऑस्ट्रेलिया से हम कड़ा मुकाबला करेंगे.  हमने कुछ ऐसे फैसले लिए जो हमें सही लगे"

टेस्ट के पहले दिन, स्टोक्स ने उस समय पारी की घोषित करने का फैसला किया था जब इंग्लैंड की टीम का स्कोर 393/8 था, यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें फैसले पर कोई पछतावा है, इस ऑलराउंडर का जवाब में नहीं कहा, स्टोक्स ने कहा, "बिल्कुल नहीं, मैंने इसे मौके के रूप में देखा.. किसी के लिए क्रीज पर जाकर 20 मिनट बल्लेबाजी करना कभी आसान नहीं होता..कौन जानता है? हो सकता है कि रूट और जिम्मी आउट हो जाते और हम उसी परिस्थिति में बने रहते."

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Jayanti पर सियासत गर्म, दलित वोट बैंक पर किसकी नजर? CM Yogi | Akhilesh Yadav | 2 दूनी 4
Topics mentioned in this article