Ashes 2021 पर कोरोना का साया, दूसरे टेस्ट को कवर कर रहे मीडिया के दो सदस्य COVID-19 पॉजिटिव

Australia vs England, 2nd Test: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट (Ashes 2021) को कवर कर रहे मीडिया के दो सदस्य कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट को कवर करने आए दो मीडिया कर्मी कोरोना पॉजिटिव

Australia vs England, 2nd Test: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट (Ashes 2021) को कवर कर रहे मीडिया के दो सदस्य कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं. ‘एबीसी.नेट.एयू' के अनुसार, ‘‘एडीलेड ओवल में दूसरा एशेज टेस्ट कवर कर रही मीडिया के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव(COVID 19)पाए गए हैं, स्टेडियम प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि वायरस के लिए नियमित परीक्षण के दौरान एक प्रसारण कर्मचारी का नतीजा पॉजिटिव आया है.' बाद में रविवार दोपहर दूसरा पुष्ट कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आया जो मीडियाकर्मियों के बीच था.

Ashes: बेन स्टोक्स ने दिखाई हीरोगिरी, करिश्माई कैच लेकर लूटी महफिल, देखें Video

स्टेडियम प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा, ‘‘हमें बताया गया है कि छठे दिन के नियमित परीक्षण के दौरान विदेशी मीडिया के दूसरे सदस्य का कोविड नतीजा पॉजिटिव आया है. यह व्यक्ति वेस्टर्न स्टैंड में मीडिया सेंटर में काम कर रहा था. वह और उसके करीबी संपर्क में आए लोग आज स्टेडियम में नहीं आए.'' ‘एबीसी ग्रैंडस्टैंड' टीम को कहा गया है कि वह मैदान से तब तक प्रसारण नहीं कर सकते जब तक कि उन्हें दक्षिण आस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग और ओवल प्रबंधन से स्वीकृति नहीं मिल जाती लेकिन वे दूरस्थ स्थल से आज के खेल का प्रसारण जारी रखेंगे.

Advertisement

एबीसी ग्रैंडस्टैंड के एंड्रयू मूर ने कहा, ‘‘यात्रा इंतजामों के तहत आज सुबह मेरा परीक्षण हुआ और जब हम होटल के कमरे में वापस लौटे तो हमें कहा गया कि जहां हो वहीं रहो... तब तक एडीलेड ओवल नहीं जाएं जब तक कि दक्षिण आस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग और एडीलेड ओवल प्रबंधन से स्वीकृति नहीं मिल जाती. वेबसाइट के अनुसार मूर ने कहा कि उन्हें लगता है कि ब्रिटिश मीडिया का सदस्य पॉजिटिव पाया गया है.

Advertisement

Ashes: अजब-गजब, अचानक से इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज बन गया स्पिनर, ICC भी चौंका

इससे पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एडीलेड रेस्टोरेंट में रात्रि भोज के दौरान कोविड संक्रमित के करीबी संपर्क में आने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. दक्षिण आस्ट्रेलिया में रविवार को कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आए जो कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद सबसे बड़ी संख्या है.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jalaun Doctor Cigarette Treatment: बच्चे का सर्दी जुकाम मिटाने के लिए डॉक्टर ने पिलाई सिगरेट | UP
Topics mentioned in this article