Ashes 2021-22: जो रूट ने रचा इतिहास, यह खास मुकाम हासिल करने वाले बनें पहले कप्तान

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जो रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को यहां अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंग्लिश कप्तान जो रूट और डेविड मलान
मेलबर्न:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के जो रूट (Joe Root) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को यहां अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गये. रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 50 रन बनाये जिससे वर्ष 2021 में कुल रन की संख्या 1680 पर पहुंच गयी और वह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गये हैं.

रूट ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) (2008 में 1656 रन) के रिकार्ड को पीछे छोड़ा. ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (2012 में 1595 रन) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

Ashes 2021-22, 3rd Test, Day 1: ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन इंग्लैंड को सस्ते में समेटा, इन बॉलरों का रहा जलवा

रूट यदि इंग्लैंड की दूसरी पारी में 109 रन बना लेते हैं तो वह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी यह रिकार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है जिन्होंने 2006 में 1788 रन बनाये थे.

इस सूची में रूट अभी यूसुफ और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (1976 में 1710) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. स्मिथ इस सूची में अब चौथे स्थान पर खिसक गये हैं.

रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)