Ashes 2021-22, 3rd Test, Day 1: ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन इंग्लैंड को सस्ते में समेटा, इन बॉलरों का रहा जलवा

मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चूका है. इंग्लिश टीम के पहले पारी में जल्द सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 61/1 बना लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' श्रृंखला का बहुप्रतीक्षित तीसरा मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला रविवार यानी आज से मेलबर्न (Melbourne) स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. वहीं विपक्षी टीम इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 185 रनों पर ढेर हो गई. लाइव स्कोर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

इंग्लिश टीम के लिए पहली में सबसे सफल बल्लेबाज कप्तान जो रूट (Joe Root) रहे. उन्होंने टीम के लिए 82 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से सर्वाधिक 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. रूट के अलावा टीम के लिए हसीब हमीद ने 10 गेंद में शून्य, जैक क्रॉली ने 25 गेंद में 12, डेविड मलान ने 66 गेंद में एक चौका की मदद से 14, बेन स्टोक्स ने 60 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 25, जॉनी बेयरस्टो ने 75 गेंद में तीन चौके की मदद से 35, विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर ने 11 गेंद में तीन, मार्क वुड ने 15 गेंद में छह, ओली रॉबिन्सन ने 26 गेंद में तीन चौके की मदद से 22, जैक लीच ने 18 गेंद में एक छक्का की मदद से 13 और जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले नाबाद रहे. 

IND vs SA 1st test: श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह, रहाणे को मौका तो खड़े हुए सवाल

Advertisement

मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस और स्पिनर नाथन लियोन रहे. दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मिशेल स्टार्क ने दो और स्कॉट बोलैंड एवं कैमरून ग्रीन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

वहीं पहले दिन ही इंग्लिश टीम के जल्द सिमटने के बाद मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मार्कस हैरिस 51 गेंद में तीन चौके की मदद से 20 और नाथन लियोन पांच गेंद में बिना खाता खोले नाबाद हैं. टीम के लिए एकमात्र आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर को 38 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Advertisement

रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'

. ​

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh के Meerut में सनसनीखेज वारदात | एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या