अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने एक बड़ा फैसला करते हुए हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) को वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया है. असगर अफगान (Asghar Afghan)अब अफगानिस्तान के कप्तान नहीं हैं उन्हें तीनों फॉर्मेट से हटा दिया गया है. क्रिकेट अफगानिस्तान ने वैसे अभी टी-20 टीम के कप्तान का चयन नहीं किया है. टी-20 में राशिद खान टीम के उपकप्तान बने रहेंगे. अफगानिस्तान के नए कप्तान शाहिदी हाल के समय में अपने पऱफॉर्मेंस से चकित किया है. यही कारण है कि अफगानिस्तान बोर्ड ने उन्हें कप्तानी पद दिया है. अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह वनडे और टेस्ट में उपकप्तान की भूमिका में रहेंगे.
ऐसे भाईयों की जोड़ी जो 'छक्के' लगाकर ही शतक पूरा करते थे
हशमतुल्लाह शाहिदी ने अबतक अपने करियर में 5 टेस्ट मैच और 41 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में शाहिदी ने 353 रन 58.83 की औसत के साथ बनाए हैं तो वहीं वनडे में उनके नाम 1154 रन दर्ज है. साल 2013 में शाहिदी ने अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था. शाहिदी अफगानिस्तान क्रिकेट की ओर से टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
हशमतउल्लाह शाहिदी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने का कमाल किया था. शाहिदी ने 443 गेंदों पर 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी. बता दें कि अफगानिस्तान के इसी साल ऑस्ट्रेलिया के साथ एक टेस्ट मैच भी खेलना है.
काउंटी क्रिकेट में दिखा 'Dhoni' जैसा विकेटकीपर, बल्लेबाज को पलक झपकते ही कर दिया स्टंप, देखें Video
ऐसे में अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़़ी टक्कर देने के लिए अभी से रणनीति बना रही है. अफगानिस्तान की टीम पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और टेस्ट मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज से पहले एक मात्र टेस्ट अफगानिस्तान के साथ खेलने वाला है.