अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया में चुने जाने की चर्चा के बाद दिया बयान, बोले-मैं संतुष्ट नहीं

मेरी योजना हमेशा सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने की होती है और बल्लेबाज को गलतियां करते रहने देने की होती है और ‘डेथ ओवरों’ मैं सिर्फ चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं. ’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
"मैं खुश हूं लेकिन एक खिलाड़ी कभी भी संतुष्ट नहीं होता"
नई दिल्ली:

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नौ मैचों में महज तीन विकेट चटकाये हैं लेकिन पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज का अंतिम ओवरों में प्रदर्शन शानदार रहा है जिससे कई क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल करने की बात भी कर रहे हैं. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज हालांकि अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है.

यह पढ़ें- जीत दिलाने पर 'बाहुबली' बने Rahul Tewatia, देखकर हार्दिक की बीवी की खुशी का ठिकाना न रहा- Video

अर्शदीप (Arshdeep Singh)  ने पंजाब किंग्स के शुक्रवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स से 20 रन से हारने के बाद कहा, ‘‘मैं खुश हूं लेकिन एक खिलाड़ी कभी भी संतुष्ट नहीं होता. शुक्रगुजार हूं कि जब भी मुझे मौका मिलता है तो टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होता हूं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान नहीं लगाता क्योंकि यह एक टीम का खेल है. आपको जो भूमिका दी गयी है, उसे अनुसार आपको प्रदर्शन करना होता है. ''

यह भी पढ़ें- जोस बटलर की मुंबई के खिलाफ एक और धुआंधार पारी, क्या इस बार तोड़ पाएंगे कोहली का यह विराट रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी योजना हमेशा सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने की होती है और बल्लेबाज को गलतियां करते रहने देने की होती है और ‘डेथ ओवरों' मैं सिर्फ चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं. ''

आपको बता दें कि हालांकि इस सीजन में अभी तक अर्शदीप को बहुत अधिक सफलता नहीं मिली है लेकिन पिछले सीजन से अपनी स्टीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं. उसी के चलते लगातार उनके टीम इंडिया में सिलेक्शन को लेकर चर्चा चल रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer