खुशखबरी, 113 विकेट चटकाने वाला गेंदबाज हुआ फिट, ओवल में इंग्लैंड की अब खैर नहीं

Arshdeep Singh, India vs England: ओवल टेस्ट से पूर्व अर्शदीप सिंह पूरी तरह से फिट हो गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है आखिरी टेस्ट मुकाबले में उन्हें डेब्यू कैप मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्शदीप सिंह हुए फिट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच ओवल में 31 जुलाई से चार अगस्त तक खेला जाएगा.
  • भारतीय टीम इस मैच को जीतकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने की कोशिश करेगी.
  • युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरह फिट होकर अभ्यास सत्र में अच्छी गेंदबाजी करते हुए दिखे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Arshdeep Singh, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई 2025 से चार अगस्त 2025 के बीच ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. अगर भारतीय टीम यह मैच जीतने में कामयाब होती है तो वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 की बराबरी के साथ खत्म करेगी. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर 3-1 के साथ सीरीज का समापन करे.

ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया में आई खुशखबरी

ओवल टेस्ट से पहले भारतीय टीम से बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरफ से फिट हो गए हैं. उन्हें प्रैक्टिस सेशन में पूरी लय के साथ गेंदबाजी करते हुए पाया गया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आखिरी मैच में वह भारतीय प्लेइंग इलेवन में बुमराह की जगह ले सकते हैं.

नेट्स सेशन के दौरान बाएं हाथ में लगी थी चोट

मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. मगर उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका तब लगा जब वह नेट्स सेशन के दौरान चोटिल हो गए. इसके बाद उन्हें स्टीचेस लगाने पड़े. उस दौरान बताया गया था कि यह चोट उन्हें गेंद रोकने के प्रयास में लगी थी.

अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह को टेस्ट क्रिकेट में अबतक जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है. मगर वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. खबर लिखे जाने तक देश के लिए उन्होंने नौ वनडे और 63 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको वनडे में 14 और टी20 में 99 सफलता हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें- WCL 2025 Points Table: फंस गया पेंच! सेमीफाइनल में IND की भिड़त PAK के साथ, बहिष्कार करेगी इंडिया?

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive: Trump Tariff से लेकर Gandhi तक ओवैसी ने NDTV से क्या-क्या कहा?
Topics mentioned in this article