सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने बताया, क्या है उनका सबसे बड़ा लक्ष्य..'

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar) को आईपीएल रिटेंशन के तहत मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अर्जुन तेंदुलकर ने किया खुलासा

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar) को आईपीएल रिटेंशन के तहत मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है. एक तरफ जहां फ्रेंचाइजी ने  कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बेसिल थंपी, डैनिएल सैम्स, फैबिएन ऐलन, जयदेव उनादकट, मयंक मर्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, राइली मेरेडिथ, संजय यादव और टायमल मिल्स को रिलीज किया तो वहीं रोहित शर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ और आकाश माधवाल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

यानि एक बार फिर यह सवाल सामने आ गया है कि क्या अर्जुन को अगले साल आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं. बता दें कि अबतक 2 सीजन में अर्जुन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें अबतक आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. .

अर्जुन तेंदुलकर ने बताया सबसे बड़ा सपना
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने सबसे बड़े सपने को लेकर खुलासा किया है और यह बताया है कि लाइफ में उनका सबसे बड़ा मोटो क्या है. अर्जुन ने इस सवाल के जवाब  में कहा है कि, उनका सपना या कहें सबसे बड़ा मोटे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है. इस वीडियो को देखकर फैन्सल गातार कमेंट कर रहे हैं और यह उम्मीद कर रहे हैं कि इस आईपीएल में उन्हें खेलने का मौका मिले और आने वाले समय में वो भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलें.

Advertisement
Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर को पसंद है आमिर खान
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अर्जुन ने अपने पसंद के एक्टर के नाम का भी खुलासा किया है. अर्जुन ने बताया है कि उन्हें आमिर खान औऱ प्रकाश राज काफी पसंद हैं. 

Advertisement

मुंबई के पर्स में बचे हैं 20.55 करोड़
आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होना है. रिटेंशन प्रक्रिया के बाद  अब मुंबई के पर्स में 20.55 करोड़ रूपये बचे हैं. ऐसे में ऑक्शन के दौरान उम्मीद है कि मुंबई ऐसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टारगे करेगी जो पोलार्ड की जगह भर सके. बता दें कि पोलार्ड ने कल यानि मंगलवाल को ही ऐलान किया था कि वो अब आईपीएल नहीं खेलेंगे. 

Advertisement

IPL 2023 mini-auction: क्रिकेट के 'सिकंदर' पर हो सकती है जमकर पैसों की बारिश, जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए रच सकते हैं इतिहास

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया

स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terrorist Attack: आतंकियों को दी गई थी मिलिट्री ट्रेनिंग, पाकिस्तान की साजिश का बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article