अर्जुन तेंदुलकर की करिश्माई गेंद पर बोल्ड हुए ईशान किशन, टीम में शामिल करने की मांग हुई तेज, देखें Video

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने नेट प्रैक्टिस में विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को बोल्ड कर सबको हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अर्जुन तेंदुलकर ने नेट प्रैक्टिस में ईशान किशन को किया बोल्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अर्जुन तेंदुलकर ने नेट प्रैक्टिस में ईशान किशन को किया बोल्ड
  • प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग बढ़ी
  • गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं अर्जुन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) विजेता टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का जलवा इस साल मैदान में देखने को नहीं मिल रहा है. हाल यह है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली एमआई की टीम अपने शुरूआती सभी मुकाबलों में हारकर बिना किसी अंक के अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर स्थित है. जारी सीजन में एमआई की सबसे बड़ी चिंता उसकी धारहीन गेंदबाजी है. दरअसल बुमराह को दूसरी छोर से अन्य गेंदबाजों का साथ न मिल पाने की वजह से विपक्षी टीम या तो आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर ले रही है, या वह पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो जा रही है. 

मौजूदा सीजन में एमआई की इस खस्ता गेंदबाजी को देख क्रिकेटप्रेमी भी काफी निराश हैं और युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि एमआई के खेमे में उन्हें पिछले मुकाबले में शामिल किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

रेस जीतते ही घोड़े पर नोएल कैलो बन गए शेन वॉर्न, कुछ इस तरह दिग्गज को दी श्रद्धांजलि, Video

खैर अर्जुन तेंदुलकर अपने पहले आईपीएल मुकाबले के लिए मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. एमआई ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो टीम के विस्फोटक विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) को नेट प्रैक्टिस करा रहे हैं. इस दौरान उनके एक खतरनाक गेंद पर किशन अपना स्टंप नहीं बचा पाए और बोल्ड हो गए. 

अर्जुन तेंदुलकर के इस वीडियो को लोग खुब पसंद कर रहे हैं. लोगों का मानना है वह एक अच्छे स्विंग गेंदबाज हैं. इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें एक बार जरुर प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Weather Update: देश में जल प्रलय! Himachal से Jammu तक हाहाकार, Delhi में Yamuna उफान पर