Archie Vaughan Became Captain Of The England U19 Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के लिए आज (आठ जनवरी 2025) का दिन बहुत लकी है. हर क्रिकेटर के पिता की इच्छा होती है कि उनका बेटा एक दिन अपने देश की अगुवाई करे. वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने उनके सपने को साकार कर दिया है. वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंग्लैंड अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे.
कौन हैं आर्ची वॉन?
आर्ची वॉन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन के बेटे हैं. आर्ची का जन्म नौ दिसंबर 2005 को यूनाइटेड किंगडम के शेफील्ड शहर में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 19 साल है. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी एवं दाहिने हाथ से ही ऑफब्रेक गेंदबाजी करने में माहिर हैं. आर्ची की स्कूली शिक्षा दीक्षा मिलफील्ड स्कूल से पूरी हुई है.
आर्ची वॉन का घरेलू क्रिकेट करियर
बात करें आर्ची वॉन के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक कुल चार फर्स्ट क्लास और सात लिस्ट ए मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की आठ पारियों में 33.71 की औसत से 236 और लिस्ट ए की चार पारियों में 36.00 की औसत से 72 रन निकले हैं. आर्ची के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक अर्धशतक दर्ज है.
वहीं बात करें आर्ची वॉन के गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की छह पारियों में 20.13 की औसत से 15 और लिस्ट ए की चार पारियों में 21.00 की औसत से तीन विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक बार 10 और दो बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा है.
यह भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी की वजह से टूटा था वर्ल्ड कप जीतने का सपना, उस दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा