सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को नौ विकेट से हराया. हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को आठ ओवर में हासिल कर लिया. उसके लिए अभिषेक शर्मा ने 47 रन का योगदान दिया.
यह पढ़ें-IPL 2022: धोनी 40 की उम्र में औसत के मामले में बने नंबर-1, इन चार दिग्गजों को दी मात
इस मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हो गए. पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वे गोल्डन डक पर आउट हुए थे और इस मैच में मार्को जोनसन की गेंद पर स्लिप में खड़े एडम मार्करम को कैच दे बैठे.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: बीसीसीआई ने किया ऐलान, इन तारीखों को खेला जाएंगे प्ले-ऑफ मुकाबले
आईपीएल में अभी तक विराट कोहली केवल तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे और इस सीजन में अभी तक दो बार पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. साउथ अफ्रीका के यंग तेज गेंदबाज मार्को योनसन ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए. बैंगलोर ने अपने टॉप 4 बल्लेबाज पहले पांच ओवर में ही खो दिया.
आईपीएल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक के शिकार होने का रिकॉर्ड एस्टन टर्नर के नाम हैं जो तीन बार लगातार गोल्डन डन के शिकार हुए हैं वैसे टी20 क्रिकेट में लगातार पांच बार गोल्डन डक होने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 10 विकेट खोकर 68 रन बनाए. बैंलगोर के लिए सबसे ज्यादा प्रभुदेसाई ने 15 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को पा लिया.