Anil Kumble on Team India Most Trustworthy ODI Batsman: पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि श्रेयस अय्यर मौजूदा वनडे टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप और हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर के प्रदर्शन की सराहना की. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया, जो टीम की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीत थी. इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने पांच पारियों में 243 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 48.60 और स्ट्राइक रेट 79.41 रहा.
एक इंटरव्यू में जब कुंबले से पूछा गया कि क्या अय्यर भारत के सबसे भरोसेमंद वनडे बल्लेबाज बन गए हैं, तो उन्होंने कहा, "हां, उन्होंने वनडे विश्व कप और इस टूर्नामेंट में यह साबित किया है. नंबर 4 बल्लेबाज को स्थिरता लानी होती है और श्रेयस ने यह भूमिका अच्छे से निभाई है."
उन्होंने यह भी बताया कि श्रेयस का मुख्य काम पारी को स्थिर रखना है, जिससे फिनिशर्स को मैच खत्म करने का सही मंच मिले. कुंबले ने कहा, "उनकी भूमिका मैच खत्म करने की नहीं, बल्कि बीच के ओवरों को नियंत्रित करने की है. वह 35वें-40वें ओवर तक टीम को स्थिरता देते हैं, जिससे केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अंत में तेजी से रन बना सकें."
श्रेयस अय्यर ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 56 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन बनाए, जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रनों की अहम पारी खेली. फाइनल में उन्होंने अक्षर पटेल के साथ शानदार साझेदारी की, जिससे भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान मिला.