'कांतारा 2...', क्या दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद कोहली कहेंगे ये मेरा ग्राउंड है? अनिल कुंबले के बयान से मची सनसनी

Anil Kumble Big Statement: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले से पहले अनिल कुंबले ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Virat Kohli

Anil Kumble Big Statement: आईपीएल के 18वें सीजन का 44वां मुकाबला बीते शनिवार (26 अप्रैल 2025) को पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जो बिना परिणाम के बारिश की भेंट चढ़ गया. जिसके बाद दोनों टीमों को क्रमशः एक-एक अंकों से संतुष्ट होना पड़ा. इस मैच के रद्द होने के बाद देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने रविवार को खेले जाने वाले 46वें के बारे में चर्चा की, जो दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. ईएसपीएन पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा दिल्ली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो जश्न मनाया, उससे तो आपको पता चल ही गया होगा कि कैसा माहौल रहने वाला है. दिल्ली शहर में फिलहाल गर्मी ज्यादा हो रही है, तो मैच में दिखना तो बनता है

दरअसल, इस बात का जिक्र उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के पहले मुकाबले को लेकर किया था. केएल राहुल को उस मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा गया था. 

कुंबले ने आगे कहा आज के मुकाबले में भी काफी गहमा-गहमी वाला माहौल देखने को मिलेगा, क्योंकि दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला महत्वपूर्ण होगा-लगभग चार प्वाइंट्स जैसा. दोनों टीमों को आज की जीत अच्छे स्थान पर पहुंचा सकती है.

Advertisement

प्रेजेंटर ने सवाल किया, 'क्या कोहली आज के मैच में जीत के बाद यह कह सकते हैं कि यह मेरा भी होम ग्राउंड है?' इस पर कुंबले ने जवाब दिया, 'कांतारा वन हो ही चुका है, कांतारा 2 भी आज हो ही जाएगा. पर विराट कोहली का कांतारा होगा या केएल राहुल का पता नहीं.'

Advertisement

कुंबले ने आगे कहा, 'इस स्टेज में आपको जीतना होता है, क्योंकि आखिरी तीन-चार मैचों में आप पर दबाव रहता है. यही वह जगह है, जहां आपका मोमेंटम बनता है. चाहे दिल्ली हो या आरसीबी, आपको जीतना ही होगा.'

Advertisement

कुलदीप यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, 'वह काफी अच्छा गेंदबाज है. यह मैं पहली बार नहीं कह रहा हूं. वह सिर्फ टी20 ही नहीं, टेस्ट में भी सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहा है. मुझे लगता है कि जब आपका आत्मविश्वास इतना अच्छा हो, आपकी गेंद परफेक्ट टप्पा पर गिर रही हो, तो गेंदबाज की एक लय बन जाती है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'उनके पास बहुत सारे वेरिएशन हैं. जिससे आपको पता रहता है कि अगर आप यहां डालोगे, तो ऐसा होगा. बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंद का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है. टप्पा इतना अच्छा है, पैस वेरियेशन कर रहा है, और उनके पास ड्रिफ्ट भी मौजूद है. ऊपर से, लेफ्ट हैंडर को बिना झिझके गुगली भी डाल रहे हैं और ऐसा करके वह विकेट भी ले रहे हैं. तो मुझे लगता है कि वह आज के खेल में बड़ी मछली साबित हो सकते हैं और किसी भी आरसीबी बल्लेबाज के लिए उन्हें खेलना आसान नहीं होगा.'

विप्रज के बारे में कुंबले ने कहा. 'यह उनका पहला सीजन है, और इतना अच्छा करने के लिए साहस चाहिए. वह कलाई के गेंदबाज हैं, और अगर आपके पास दो कलाई के गेंदबाज हैं और उन्हें साथ में डाला जाए, तो आपको विकेट मिलना ही है.'

कुंबले ने कहा, 'अगर आप इतिहास में देखें, तो दो कलाई गेंदबाजों के खेलने से विकेट मिलते ही हैं. मुझे लगता है कि अगर आरसीबी को जीतना है, तो दोनों कलाई गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करना होगा. यह आसान नहीं है, जब सामने अच्छे फॉर्म के बल्लेबाज हों.'

भारत के दिग्गज के मुताबिक, 'पहले छह ओवर में गेंद डालना और सामने फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज हों यह चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन विप्रज काफी साहसी हैं और पहले छह ओवर में भी गेंद डालते हैं. वे पहले मैच में भी ऐसा कर चुके हैं.'

यह भी पढ़ें- What a Shot! भारत के भविष्य का करामती सिक्स देख दुनिया चौंकी, VIDEO 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Vijay Wadettiwar का बयान बदला, BJP ने कसा तंज | Do Dooni Char