Aniket Verma: कौन हैं SRH की नई खोज अनिकेत वर्मा? IPL से पहले अपने विस्फोट से सुर्खियों में आए

Who Is Aniket Verma SRH New Recruit: अनिकेत वर्मा का जन्म पांच फरवरी साल 2002 में उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में हुआ था. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह मध्य प्रदेश की तरफ से शिरकत करते हैं. अनिकेत दाहिने हाथ के बल्लेबाज एवं दाहिने से ही मध्यम गति के तेज गेंदबाजी करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aniket Verma

Who Is Aniket Verma SRH New Recruit: आईपीएल 2025 के आगाज में अभी पांच दिन शेष हैं, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर अभी से लीग का खुमार छाने लगा है. पिछली बार जरुर केकेआर की टीम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पिछली बार एसआरएच की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. मगर खिताबी जंग में वह कमाल नहीं कर पाई. जिसका हमेशा उसे मलाल रहेगा. 

आईपीएल 2025 के लिए एसआरएच की टीम जीतोड़ मेहनत कर रही है. आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने कुछ एक नए चेहरों को भी अपने साथ जोड़ा है. जिसमें अनिकेत वर्मा का नाम भी शामिल है. 23 वर्षीय युवा ऑलराउंडर ने एसआरएच की तरफ से खेले गए एक अभ्यास मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. जिसके बाद हर कोई उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है. अगर आप भी युवा स्टार के फैन हैं, तो हम उनके बारे में सारे सवालों का जवाब लेकर आए हैं- 

कौन हैं युवा स्टार अनिकेत वर्मा?

अनिकेत वर्मा का जन्म पांच फरवरी साल 2002 में उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में हुआ था. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह मध्य प्रदेश की तरफ से शिरकत करते हैं. अनिकेत दाहिने हाथ के बल्लेबाज एवं दाहिने हाथ से ही मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं. 

हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से आयोजित किए गए पुरुष अंडर-23 वनडे अंतर राज्यीय टूर्नामेंट में अनिकेत कर्नाटक के खिलाफ उम्दा शतकीय पारी के बाद सुर्खियों में आए थे.

Advertisement

इससे पहले उनका बल्ला तमिलनाडु में आयोजित अखिल भारतीय बुची बाबू टूर्नामेंट में भी जमकर चला था. यहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था. 

हालांकि, युवा स्टार पर सबकी नजर तब पड़ी. जब वह मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे थे. यहां उन्होंने 20 ओवर की प्रतियोगिता में पांच मैच खेले थे. जहां वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाकर लोगों की नजरों में आए थे. 

Advertisement

यहां उन्होंने भोपाल लेपर्ड्स की तरफ से शिरकत करते हुए पांच पारियों में 61 की औसत से 244 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.4 का रहा था. 

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तान को पहले टी20 मुकाबले में 59 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मिली शिकस्त

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump को मिला 'Operation Sindoor' वाला जवाब! PM Modi की देश से अपील, समझिए स्वदेशी की ताकत
Topics mentioned in this article