IPL 2024 के ऑक्शन से पहले बड़ा ऐलान, कोच एंडी फ्लावर ने चुने RCB प्लेइंग XI के टॉप 5 खिलाड़ी

RCB in IPL 2024 Auction: एंडी फ्लावर  ने ऑक्शन से पहले कहा है कि आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है आईपीएल का खिताब जीतने का, ऐसे में टीम ऑक्शन में पूरी तैयारी के साथ जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Royal Challengers Bangalore List For IPL 2024: टीम के कोच का बड़ा ऐलान

RCB in IPL 2024  आरसीबी ने आईपीएल 2024 से पहले एंडी फ्लावर को मुख्य कोच नियुक्त किया था. वहीं, अब कोच ने आईपीएल ऑक्शन से पहले आरसीबी टीम के टॉप 4 खिलाड़ियों को कंफर्म किया जो इस बार के आईपीएल में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहेंगे. कोच ने आरसीबी के यू-ट्यूब चैनल पर आरसीबी प्लेइंग इलेवन (RCB Playing XI for IPL 2024) के टॉप 4 खिलाड़ियों की घोषणा की है. Andy Flower ने कहा है कि इस बार के आईपीएल में आरसीबी के लिए ओपनर की भूमिका विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी निभाने वाले हैं तो वहीं नंबर 3 पर रजत रजत पाटीदार और नंबर 4 पर ग्लेन मैक्सवेल का नाम टीम के कोच ने लिया है. इसके अलावा कोच ने कैमरून ग्रीन को भी टॉप 5 में रखने की बात की है.

यह भी पढ़ें: 'IPL Auction 2024: ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी

Advertisement

इसके अलावा एंडी फ्लॉवर ने सिराज को लेकर भी बात की है और कहा है कि मोहम्मद सिराज आईपीएल में आरसीबी टीम की गेंदबाजी डिपार्टमेंट का नेतृत्व करेंगे. कोच ने कहा कि, सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और फ्रेंचाइजी को पूरा यकीन है कि इस बार के आईपीएल में सिराज काफी अहम किरदार टीम के लिए निभाने वाले हैं. 

Advertisement

टीम को कोच  एंडी फ्लावर  ने ऑक्शन से पहले कहा है कि आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है आईपीएल का खिताब जीतने का, ऐसे में टीम ऑक्शन में पूरी तैयारी के साथ जा रही है. फ्लॉवर ने कहा कि, मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि इस टीम को खिताब दिलाना और एक ऐसी टीम तैयार करना जो आईपीएल का खिताब जीत सके.

Advertisement

आरसीबी की टीम इस प्रकार है- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मनोज भांडगे, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार, कैमरन ग्रीन और मयंक डागर

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Indore में 32 साल के युवक को आया Silent Attack, चंद मिनटों में हुई मौत | MP News