'मंकीगेट' मामले के तीन साल बाद हरभजन से गले मिले थे साइमंड्स

'मंकीगेट' क्रिकेट के सबसे विवादित प्रकरण में से एक है जिसमें साइमंड्स ने हरभजन पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह
मुंबई:

'मंकीगेट' प्रकरण में एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से उस तरह का समर्थन नहीं मिला जैसा कि कोई खिलाड़ी उम्मीद करता है. इस घटना ने साइमंड्स को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. 'मंकीगेट' क्रिकेट के सबसे विवादित प्रकरण में से एक है जिसमें साइमंड्स ने हरभजन पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. भारतीय टीम के 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में दूसरे टेस्ट में साइमंड्स जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब हरभजन और उनके बीच नोक-झोंक हो गई थी. साइमंड्स ने बाद आरोप लगाया था कि हरभजन ने उन्हें 'मंकी' (बंदर) कहा था और इसके लिए भारतीय खिलाड़ी पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा था.

आईसीसी ने हालांकि बाद में कमिश्नर जस्टिस जॉन हेंसन के सामने हरभजन सिंह की अपील पर सुनवाई के बाद इस प्रतिबंध को हटा दिया था और उन्हें मैच फीस की आधी रकम जुर्माना के तौर पर भरने के लिए कहा था. इस घटना के कारण साइमंड्स को भारतीय प्रशंसकों से उस तरह का सम्मान नहीं मिला जैसा कि शेन वार्न, रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन और ब्रेट ली जैसे क्रिकेटरों को मिला था.

LSG vs RR: लगातार दो हार से निराश हुए कैप्टन राहुल, इन खिलाड़ियों को दी चेतावनी

इसके लिए हालांकि ना तो साइमंड्स को दोषी माना जा सकता है ना ही प्रशंसकों को. साइमंड्स सम्मानित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उस ‘एलीट' वर्ग में शामिल होने के योग्य थे और आईपीएल में तीन साल तक डेक्कन चार्जर्स के साथ रहने के बाद जब वह मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े तो टीम हरभजन की मौजूदगी में भी वह सहज रहे. मुंबई इंडियन्स के उस टीम के एक सदस्य ने कहा, ‘‘जबकि हरभजन और साइमंड्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ खेले लेकिन सभी को संदेह था कि वे अपने बीच इस तरह के इतिहास के साथ कैसे तालमेल बिठाएंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘जब वह मुंबई के शिविर में आने वाले थे तो सभी ने सोचा कि हमें उसे कैसे संभालना होगा, लेकिन वह शायद इस विवाद को पीछे छोड़ चुके थे. उन्होंने कहा कि इस दौरान हरभजन और साइमंड्स ने एक दूसरे को गले भी लगाया था. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के लिए मोहाली में थे. हमारे पास एक निजी पार्टी के लिए निमंत्रण था और यह एक यादगार रात थी. हर कोई जोश में था और अचानक हरभजन और साइमंड्स दोनों एक-दूसरे को कसकर गले लगाते हुए भावुक नजर आए.''

Advertisement

Thomas Cup: भारतीय टीम की जीत से गदगद हुए सुनील गावस्कर, बताया 1983 की तरह हो सकती है यह खिताब

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘वह कमाल का नजारा था और दोनों एक दूसरे से 'सॉरी' कहते हुए इतने भावुक हो गये थे कि लग रहा था कि किसी बोझ से छुटकारा पाना चाहते हैं.'' हरभजन और साइमंड्स को इसके बाद भी कई बार एक दूसरे के साथ खुशी से मिलते हुए देखा गया था.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 10 साल में 5 बार पलटी मारने वाले Nitish Kumar क्या एक बार फिर गठबंधन तोड़ सकते हैं?
Topics mentioned in this article