Advertisement

एक साथ चल सकते हैं टेस्ट और टी20 क्रिकेट, इंग्लिश क्रिकेटर का बड़ा बयान

दुनिया भर में टी-20 क्रिकेट की फ्रेंचाइज़ी लीग के बढ़ते चलन के बावजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट और टी20 सहजता से एक दूसरे के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
Andrew Strauss on Test and T20 Cricket
नई दिल्ली:

दुनिया भर में टी-20 क्रिकेट की फ्रेंचाइज़ी लीग के बढ़ते चलन के बावजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट और टी20 सहजता से एक दूसरे के साथ आगे बढ़ सकते हैं. वर्तमान में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की क्रिकेट समिति के चेयरमैन स्ट्रॉस ने इस नतीजे पर पहुंचने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए ढाई महीने की ‘विंडो' (टूर्नामेंट के लिये रखा गया समय) पर भी गौर किया.

स्ट्रॉस ने डेली टेलीग्राफ से कहा, ‘‘ एक बात जो कि हम दूसरे देशों के बारे में जानते हैं कि वहां टेस्ट क्रिकेट कमाई नहीं करता जैसे कि यहां करता है.'' उन्होंने कहा, ‘‘टी-20 वह प्रारूप है जो नए लोगों को इस खेल से जोड़ता है. मेरा तब भी मानना है कि यह दोनों प्रारूप टेस्ट और टी-20 क्रिकेट सहजता से एक साथ चल सकते हैं.''

Advertisement

* Asia Cup Records: पाकिस्तान नहीं, बल्कि इस टीम से है भारत को एशिया कप में ख़तरा

Netherlands vs Pakistan : कब और कहां देखा जा सकता है पहला वनडे, Live Telecast और Live Streaming के बारे में पूरी जानकारी

इस वजह से इयान चैपल ने 45 साल के कमेंट्री करियर से लिया संन्यास

स्ट्रॉस ने कहा, ‘‘लेकिन चुनौती उपयुक्त कार्यक्रम तैयार करने की है ताकि खिलाड़ी इन दोनों प्रारूपों खेल सके. यह वास्तव में जटिल काम है.'' हाल में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने केंद्रीय अनुबंध छोड़ दिया था ताकि वहां फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अधिक समय दे सकें.

स्ट्रॉस ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से लगता है कि इस समय सही है, बदलाव की दर बढ़ रही है, और सच्चाई यह है कि हम में से कोई नहीं जानता कि आगे क्या होने वाला है ताकि आप भविष्य के लिए योजना बना सकें.''

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Elections 2024: New Delhi Seat पर Bansuri Swaraj या Somnath Bharati, कौन होगा विजेता?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: