VIDEO: IPL से पहले रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और वेंकटेश जैसे सितारों का आया तूफान, छक्के-चौकों से गूंज उठा स्टेडियम

Andre Russell And Rinku Singh Quick Fifty In Intra Squad Match: आईपीएल 2025 केकेआर की तरफ से खेले एक अभ्यास मुकाबले में वेंकटेश अय्यर से लेकर रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल तक, जबर्दस्त लय में नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rinku Singh

Andre Russell And Rinku Singh Quick Fifty In Intra Squad Match: आईपीएल 2025 के आगाज में गिनती के अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने भी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. बीते कल (15 मार्च) केकेआर के खिलाड़ियों ने एक इंट्रा स्क्वाड मैच में हिस्सा लिया. जहां रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जबर्दस्त लय में नजर आए. आठवें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए उतरे रिंकू ने मैच के दौरान कुल 33 गेंदों का सामना किया. इस बीच नाबाद 77 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रसेल ने 23 गेंदों में नाबाद 59 रनों का योगदान दिया. 

गोल्ड और पर्पल टीम के बीच खेला गया था मैच 

केकेआर का यह अभ्यास मुकाबला गोल्ड और पर्पल टीम के बीच खेला गया था. जहां गोल्ड की तरफ से शिरकत करते हुए वेंकटेश अय्यर ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया, जबकि लवनीथ सिसोदिया ने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि, वह अपना अर्धशतक लगाने से महज चार रनों से चूक गए. 

215 रन बनाने में कामयाब हुई थी गोल्ड 

वेंकटेश अय्यर और लवनीथ सिसोदिया के उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत टीम गोल्ड 215 रन बनाने में कामयाब हुई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम पर्पल के लिए क्विंटन डी कॉक ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. मैच के दौरान वह 52 रन बनाने में कामयाब रहे. 

15.4 ओवरों में जीत गई पर्पल की टीम

डी कॉक के अलावा मध्यक्रम में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल भी अच्छे लय में नजर आए. परिणाम यह रहा कि विपक्षी टीम की तरफ से मिले 216 रनों के लक्ष्य को पर्पल की टीम ने 15.4 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया. पिछले मुकाबले में रसेल बल्लेबाजी से पहले उम्दा गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाने में भी कामयाब हुए थे.

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तान को पहले टी20 मुकाबले में 59 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मिली शिकस्त

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: टैरिफ वॉर पर India-China की 'दीवार'! | PM Modi Japan Visit | Trade War | X Ray Report
Topics mentioned in this article