- वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है, उनका अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.
- रसेल का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जमैका के सबीना पार्क में 22 जुलाई को खेला जाएगा, जो उनके करियर का विदाई मैच होगा.
- उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 163.08 की स्ट्राइक रेट से 1078 रन बनाए और 61 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में 1034 रन और 70 विकेट हैं.
Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा, जो उनके होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. बता दें, 37 वर्षीय रसेल को रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए घोषित वेस्टइंडीज की टी20 टीम में शामिल किया गया है.
जमैका के सबीना पार्क में सीरीज के शुरुआती दो टी20 मुकाबले- 20 और 22 जुलाई को होंगे, जो रसेस के करियर के विदाई मैच होंगे. रसेल 2019 से केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे हैं. उन्होंने 84 मैचों में अभी तक टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अनुसार, टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करते हुए आंद्रे रसेल ने कहा,"शब्दों में यह नहीं बताया जा सकता कि इसका क्या मतलब था. वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक है." रसेल ने आगे कहा,"जब मैं बच्चा था, तो मुझे इस स्तर तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जितना अधिक आप खेलना शुरू करते हैं और खेल से प्यार करते हैं, आपको एहसास होता है कि आप क्या हासिल कर सकते हैं. इसने मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया क्योंकि मैं मैरून रंग में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था."
आंद्रे रसेल ने आगे कहा,"मुझे वेस्टइंडीज के लिए खेलना पसंद है और मुझे अपने परिवार और दोस्तों के सामने घर पर खेलना पसंद है जहां मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और अधिक उच्च-गुणवत्ता वाला प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. मैं कैरेबियन से आने वाले क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए एक रोल मॉडल बनकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को उच्च स्तर पर समाप्त करना चाहता हूं."
अगर रसेल के रिकॉर्ड्स की बात करें तो इस खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 163.08 की स्ट्राइक रेट से 1078 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उन्होंने 61 विकेट भी लिए हैं. वहीं 56 वनडे में उन्होंने 27.21 की औसत से 1034 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 70 विकेट हैं. रसेल दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं. अपने करियर में उन्होंने 561 टी20 मैच खेले हैं अभी तक, जिसमें उन्होंने 168.31 की स्ट्राइक रेट से 9316 रन बनाए हैं और 485 विकेट झटके हैं.
उनका रिटायरमेंट भारत में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले हो रहा है. निकोलस पूरन के बाद रसेल दो महीने से भी कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने वाले दूसरे हाई-प्रोफाइल वेस्टइंडीज खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं. रसेल वेस्टइंडीज टीम का उस टीम का हिस्सा रहे, जिन्होंने पहले 2012 और फिर 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. 2016 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने नई गेंद से दूसरे ओवर में एलेक्स हेल्स को आउट कर मैच का रूख पलट दिया था.
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडीया ब्लेड्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैच की स्थिति बदल गई..." रवि शास्त्री ने बताया ये दो विकेट रहे लॉर्ड्स टेस्ट के 'टर्निंग प्वाइंट'