'ऐसी लड़ाइयां...', किन लड़ाइयों की बात कर रही हैं अनाया बांगर? जिसे नहीं सुन रही है दुनिया

Anaya Bangar Instagram Story: अनाया बांगर ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. जिसमें वह ट्रांस महिलाएं के साथ हो रही अन्याय के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anaya Bangar

Anaya Bangar Instagram Story: लंदन से भारत लौटीं संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. 'लल्लनटॉप' के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपने दिल बात भी साझा की है. 23 वर्षीय अनाया ने लिखा है, 'मैं एक अच्छे और आरामदायक माहौल से आती हूं, लेकिन मुझे पता है कि बहुत सी ट्रांस महिलाएं हैं जिनकी जिंदगी मुझसे कहीं ज्यादा मुश्किल है. यह हिस्सा प्रोमो में नहीं दिखाया गया. मेरी कहानी तो बस एक है, लेकिन देश में हजारों ट्रांस महिलाएं हैं जो हर दिन ऐसी लड़ाइयां लड़ रही हैं. जिन्हें कोई देख भी नहीं पाता. मेरी बस यही ख्वाहिश है कि हमारी भी आवाज सुनी जाए, सबकी कहानी सामने आए.'

जेंडर चेंज करने के बाद जरुर अनाया की क्रिकेट से दूरी हो गई है. मगर उनके खेलने की लालसा अभी भी जारी है. उनका कहना है कि वह अब भी क्रिकेट खेलना चाहती हैं. अनाया के मुताबिक महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर्स को खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए. उनका टेस्टोस्टोरॉन लेवल अन्य लड़कियों की तरह ही हैं. उनकी इच्छा है कि वह देश की महिला टीम के लिए शिरकत करें. 

बता दें कि अनाया बांगर का नाम पहले आर्यन बांगर था. मगर जेंडर चेंज कराने के बाद उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया. मौजूदा समय में वह अनाया के नाम से ही मशहूर हैं और पूरी तरह से एक ट्रांस महिला हैं.

Advertisement
Advertisement

आपको जानकर हैरानी होगी कि अनाया भारतीय टीम के मौजूदा स्टार खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ऑलराउंडर मुशीर खान जैसे खिलाड़ियों के साथ शिरकत कर चुकी हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मुझे गंदी...', लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर का हैरान कर देना वाला बयान, किसपर लगाए सनसनीखेज आरोप?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Human Trafficking: नौकरी का झांसा देकर झारखंड से कैसे मानव तस्करी को दिया जा रहा अंजाम?
Topics mentioned in this article