IPL 2023 का फाइनल कौन सी टीम जीतेगी, आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसा जवाब, Tweet Viral

Anand Mahindra Viral Tweet on IPL 2023 Final: आईपीएल फाइनल को लेकर आनंद महिंद्रा का ट्वीट एक बार फिर वायरल है, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में बताया है कि इस बार कौन सी टीम जीत सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
MS Dhoni हार्दिक में से किसे मिलेगी जीत

Anand Mahindra Viral Tweet on IPL 2023 Final: आईपीएल फाइनल को लेकर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है जो वायरल है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में यह बताया है कि आजकी रात वो किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. महिंद्रा जी ने अपने ट्वीट में उस टीम को जीतने की बात कही है जो आज रात बेहतर परफॉर्मेंस करेगा. अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा जी ने लिखा, 'मुझसे पूछा गया था कि मैं आज रात के फाइनल में किस टीम का समर्थन कर रहा हूं, मैं शुभमन की प्रतिभा में विश्वास करता हूं और उन्हें आज रात जीतते हुए देखना चाहता हूं. लेकिन मैं धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उनसे उम्मीद किए बिना नहीं रह सकता आज रात अच्छी टीम को जीतने दो...'

इससे पहले गुजरात और मुंबई के बीच खेले गए क्वालीफ़ायर 2 मुकाबले में शुबमान गिल की धमाकेदार शतकीय पारी को लेकर भी आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने गिल को लेकर कहा था- 

Advertisement

"यह आदमी नया भारतीय रन-मशीन है, वो थार जो हमने उसे उपहार में दिया था, वह हर बार गर्व के साथ गड़गड़ाता होगा जब वह पैडल पर अपना पैर डालता होगा."

Advertisement

आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL Final) बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवां आईपीएल खिताब जीतकर अपनी ‘विदाई' को यादगार बनाना चाहेंगे लेकिन उनकी राह में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के रूप में ऐसी ‘रन मशीन' है जिसके बल्ले पर अंकुश लगाना इस सत्र में गेंदबाजों के लिये टेढी खीर साबित हुआ है. लिहाजा दर्शकों को मनोरंजन की पूरी सौगात मिलेगी.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 'अगर आज रिजर्व-डे पर भी IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 5 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन
* अंबाती रायुडु का IPL से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला, अभी तक कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: संसद में चर्चा भारी... वक्फ पर दूसरी 'महाभारत' जारी, नए कानून की तैयारी | News@8