ताबड़तोड़ पारी के बाद ब्रेविस की एक पुरानी VIDEO हुई वायरल, पंजाब के खिलाफ लगाए थे लगातार 4 छक्के

पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद खेलने के बाद आईसीसी ने भी उनका एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें वे अडंर 19 विश्वकप में बड़े बड़े शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
25 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी पहचान बना ली है
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने पदार्पण पर मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 29 रनों की तेज पारी के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू किया था. बुधवार को, ब्रेविस ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर चार चौके और पांच छक्के लगाने के बाद एक बार फिर से सुर्खियां बटोरीं हैं.  राहुल चाहर के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाकर वे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. 

यह भी पढ़ें- संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, इस युवा तेज गेंदबाज को बताया भुवनेश्वर कुमार से बेहतर, बोले- टीम इंडिया में मिलनी चाहिए जगह

इस साल की शुरुआत में अंडर-19 विश्व कप के दौरान पहली बार सबका ध्यान खींचने वाले ब्रेविस ने 6 मैचों में 506 रन बनाए थे, जो उन्होंने  84 से भी ज्यादा की औसत से बनाए थे. पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद खेलने के बाद आईसीसी ने भी उनका एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें वे अडंर 19 विश्वकप में बड़े बड़े शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- वॉटसन ने चुने अपने सर्वश्रेष्ठ फैब फाइव टेस्ट बल्लेबाज, इस वजह से विराट को रखा सबसे ऊपर

आपको बता दें कि ब्रेविस का बेस प्राइस इस मेगा ऑक्शन में 20 लाख रूपये था लेकिन मुंबई  इंडियंस ने उन्हें 3 करोड़ रूपयों में खरीदा. इतना सब होने के बाद भी मुंबई इंडियंस अभी तक सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. ब्रेविस को पहले ही मीडिया ने बेबी एबी का नाम दे दिया है. ब्रेविस ने कहा कि "अभी  उन्हें अपने गेम में काफी सुधार करने की जरुरत है. बेबी एबी का नाम मिलने से मुझे कैसा रिएक्ट करना चाहिए मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता"

Advertisement
Featured Video Of The Day
सत्ता के दिग्गजों से समझिए सत्ता का समीकरण, NDTV के सबसे बड़े मंच से देखिए पावरप्ले बिहार