पठान के "न समझ में आने वाले" कमेंट पर अमित मिश्रा का "संवैधानिक जवाब" हुआ वायरल, फैंस बोले कि...

इरफान पठान (Irfan Pathan) के कई ट्वीट ऐसे होते हैं, जो समझ से परे रहते हैं कि आखिर कवि क्या कहना चाह रहा है...!

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भारतीय पूर्व पेसर इरफान पठान
नई दिल्ली:

भारतीय पूर्व पेसर और शानदार कमेंटेटर कभी-कभी ऐसे ट्वीट करते हैं, जो समझ नहीं आते, जो रहस्य से भरे होते हैं. मतलब उन ट्वीट्स में बात अधूरी रहती है, या फिर वह सही तरीके से फैंस तक पहुंच नहीं पाती. और अगर पहुंचती है, तो फैंस उसका अपने-अपने हिसाब से मतलब निकालने लगते हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है, जब इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट किया, जो बहुत ही तेजी से पहले वायरल हुआ. फैंस ने  इस पर अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दीं, लेकिन जब पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने पठान के इस ट्वीट पर जवाब दिया, तो और और भी तेज गति से वारयल होने लगा. 

यह भी पढ़ें: 'ओम फिनिशाय नम:' MI के खिलाफ धोनी ने CSK को हारी हुई बाजी जिताई, सोशल मीडिया हुआ गुलजार

इरफान पठान के  इस ट्वीट को आप समझिए और तय कीजिए कि वह क्या कहना चाह रहे हैं

Advertisement

अमित मिश्रा ने इरफान के ट्वीट को अपने तरह से लिया, आप देखिए जवाब

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा- इन दो खिलाड़ियों ने छीन लिया मैच

Advertisement

मिश्रा ने "संवैधानिक जवाब" क्या दिया मानो इस तरह के कमेंटों की लाइन लग गयी

बात इरफान की पूरी हुयी नहीं, लेकिन यहां तो अपने अर्थ में लेने वालों की कोई कमी नहीं है

यह फैन अमित मिश्रा को अलग ही नसीहत दे रही हैं

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: जाट, ब्राह्मण, गुर्जर, पंजाबी... BJP का जातीय समीकरण समझिए | NDTV India